Traffic Challan: आप किसी वाहन से जा रहे हैं तो ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना बहुत ही जरूरी होता है. तनिक सी अनदेखी करने पर हजारों रुपये का चालान काट दिया जाता है. बाइक चालकों को हेलमेट और गाड़ी ड्राइवर को सीटबेल्ट के अलावा भी कई नियमों का ध्यान रखना होता है. अगर आप कहीं दूर घूमने जा रहे हैं तो चालान से बचने के लिए नियमों को फॉलो करना होगा.

सरकार भी चालान को लेकर अपने नए-नए नियम बनाती रहती है. अगर आपका मोटा चालान कट गया और भरने में नाकाम हैं तो चिंता ना करें. सरकार की तरफ से अब एक ऐसा नियम बनाया गया जहां हो सकता है कि आपका कम रुपये खर्च करके ही मामला निपट जाए. सरकार अब लोक अदालत शुरू करने वाली है, जहां अपनी शिकायत लेकर जा सकते हैं. इस लोक अदालत को 14 सितंबर को लाया जाएगां, जहां अधिकतर चालान से संबंधित मामले हाथों-हाथ निपटा दिए जाएंगे, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

14 सितंबर को विशेष अदालत लगनी तय

सरकार की ओर से 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत लगने वाली है, जहां चालान से संबंधित मामलों को निपटाया जाना है. इस अदालत में कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी केस की सुनवाई कराने का जा सकता है, जहां सॉल्यूशन निकल सकता है. इसी दिन अधिकतर मसलों को निपटाने का काम किया जाएगा.

अदालत में ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए आवेदन कराने का काम किया जाता है. इस दौरान उन केसों पर सुनवाई की जाएगी जिनके कोर्ट में जाने की उम्मी है, ऐसे मसलों की सुनवाई लोक अदालत में करवाने का काम कर सकते हैं. अगर गाड़ी चलाते वक्त किसी का तगड़ा चालान कट जाता है तो इस अदालत में लोगों को बड़ी राहत मिल जाती है. लोक अदालत को लागने का मकसद यह होता है कि लोगों को राहत दी जा सके. आप आराम से 20 से 25 हजार रुपये तक के चालान अदालत में लेकर जा सकते हैं.

जानिए कब तक करें आवेदन

8 दिन बाद यानी 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत सभी बड़े शहरों में लगाई जाएगी. लोक अदालत में अपनी सुनवाई करान के लिए आप 9 सितंबर तक अप्लाई करने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वहीं, आवेदन करने के बाद आपको टोकन नंबर भी देने का काम किया जाएगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

इसी के आधार पर 14 तारीख को सुनवाई करने का काम किया जाएगा. आप बिना रजिस्ट्रेशन के किसी की सुनवाई नहीं होगी. इसलिए पहले रजिस्ट्रेशन कराने का काम कर लें.

Latest News