भारतीय क्रिकेट की legacy बहुत बड़ी है । सुनील गवास्कार की legacy को सचिन तेंडुलकर ने आगे बढ़ाया और सचिन की legacy को विराट कोहली ने आगे बढ़ाया । विराट कोहली भी अब उम्र के ऐसे पड़ाव पर पहुँच चुके है, जहां पर उनके पास भी ज्यादा समय नहीं है । वे अगले कुछ सालों तक और क्रिकेट खेलेंगे और उसके बाद वो रिटायर हो सकते है । 

ऐसे में भारत के लोग अभी से ही अगले विराट की तलाश में जुट गए है । नाम तो कई सामने आ रहे है, जैसे शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल  और भी कई सारे खिलाड़ी है । लेकिन अब उनमें सबसे नया नाम एक ऐसे खिलाड़ी का जुड़ गया है जो महज 14 साल का है और अभी से ही अपने कारनामे से हर किसी को हैरान करके रख दिया है । 

बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम है वैभव सूर्यवंशी । महज 6 साल की उम्र में वैभव ने bat थाम लिया था और 12 साल का होते ही उन्होंने फर्स्ट क्लास में पदार्पण कर लिया । वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। वह भारत की अंडर-19 की बी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जहां उन्होंने 5 मैचों में  177 रन बनाए थे।  वहीं पिछले साल माकंड ट्रॉफी में उनके बल्ले दनादन रन निकले थे।  उन्होंने 5 मैचो में 393 रन ठोक डाले थे।  उन्हें बिहार का सचिन भी माना जाता हैं क्योंकि, उनका बैटिंग स्टाइल फैंस को मास्टर ब्लास्टर की याद दिलाता है। 

भारत की अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच 3 वनडे और 2 चारदिवसीय ऑनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।  इस सीरीज की शुरूआत 21 सितंबर से होगी।  जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया हैं।  जिसमें बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का भी सिलेक्शन हुआ हैं। 

 

Latest News