UP Investment Rs 10 lakh crore: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में 10 लाख करोड़ की सौगात देंगे। इस सौगात को लेकर राज्य सरकार शिलान्यास समारोह आयोजित करेगी। यूपी सीएम के द्वारा सेमींकडक्टर उद्योग को निवेश करने के लिए अमंत्रण दिया है।

इसमें सीएम ने कहा है कि यूपी एक नीति के तहत सेमीकंडक्डर चिप निर्माण यूनिट के लिए भूमि सब्सिडी और 25 फीसदी तक की पूंजी सब्सिडी का प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है। इसके बाद कहा कि 50 फीसदी मिलने वाले प्रोत्साहन के साथ में निर्माण यूनिट्स को यूपी में निवेश करने के लिए 75 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Government Job 2024: सरकारी नौकरी का ख्वाब होगा पूरा, मिलेगी छप्परफाड़ सैलरी, इस तारीख तक करें आवेदन

इसे भी पढ़ें: Weather Alert: प्लीज छतरी तानकर बिल्कुल तैयार रहे, 36 घंटे इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

 7 सालों के बाद 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश

इसके बाद सीएम ने आयोजित सम्मेलन में सेमीकॉन इंडिया के बारे में कहा कि उनके कार्यकाल में राज्य ने उद्योग के मामलों में बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त हो रहा है। आयोजित सम्मेलन में सीएम ने कहा कि राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन की तैयारी के समय ही टीम के द्वारा जानकारी मिली थी कि कंपनी के द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश यूपी में किया जा रहा है।

इसके बाद उनके द्वारा कहा गया कि यूपी में 7 सालों के बाद 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आ गया है। जिसमें 10 लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट फरवरी में किया गया था। वहीं 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रोसेस में है। इसके लिए राज्य सरकार जल्द से जल्द काम करेगी।

रोजगार में मिलेगी मदद

सीएम के द्वारा कहा गया है कि यूपी सरकार सभी प्रोत्सानो को रोजगार से जोड़ेगी। उनके द्वारा कहा गया कि यूपी सूचना प्रौद्यौगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के साथ सेमीकंडक्टर नितियां भी लेकर आ रही है। राज्य सरकार के द्वारा राज्य सब्सिडी और पूंजी सब्सिडी के साथ में और भी चीजों पर सब्सिडी दी जा रही है। जो कि 25 फीसदी ही रहेगी।

इसे भी पढ़ें: SBI की धांसू FD स्कीम, हर महीने होगी तगड़ी इनकम, इस तारीख तक करें निवेश!

इसे भी पढ़ें: शादी के बाद लड़कियों के लिए अलग रहना क्यों जरूरी?

यूपी सीएम ने कहा कि मजबूत कपंनियों को हमारे द्वारा कम दर पर जमीन दी जा रही है। इसके लिए हमारे द्वारा स्पेशली रूप से 1000 एकड जमीन रिजर्व कर ली गई है। इस सम्मेलन में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा कहा गया है कि यूपी में बहुत ही जल्द एक सेमीकंडक्टर संयंत्र का निर्माण किया जाएगा।

Latest News