Skin Care Tips: आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन लम्बे समय तक स्वस्थ रहे और झांई-झुर्रियों से दूर रहे तो अपने फेस की स्पेशल केयर करना आपको बहुत ही ज्यादा जरूरी होगा। वहीं, अगर स्किन केयर रूटीन में किसी तरह की लापरवाही की तो बढ़ती उम्र के साथ भुगतना भी पड़ सकता है। स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बना के रखने के लिए सबसे पहले फ्रेश वाटर से मुँह धुलना चाहिए। फिर फ्रेश एलोवेरा जेल को अपने फेस में लगा लें, जिससे आपका चेहरा चमकता और खिला-खिला सा रहे।

दरअसल, एलोवेरा में कई तरह के फायदेमंद तत्व पाए जाते हैं। वहीं, ये एंटी बैक्टेरियल और एंटी फंगल तत्वों से भरपूर भी होता है। ऐसे में फेस से जुड़ी सभी समस्यायों से आप आराम पा सकते हैं। आप, एलोवेरा जेल का फ्रेश यूज़ मेकअप रिमूवर, स्क्रबर के रूप में भी कर सकते हैं। ऐसे में हम आज आपको बताते हैं कि एलोवेरा स्किन के लिए कैसे कारगर साबित होता है और आपको इसका यूज़ किन तरीकों से करना है।

एलोवेरा फेस की इन समस्यायों से दिलाएगा निजात:

एंटी एजिंग

एलोवेरा की बात करें तो ये एंटी एजिंग के रूप में भी काम करता है। इसमें यदि विटामिन ई का आयल मिक्स करके लगाते हैं तो ये और भी ज्यादा फायदा पहुंचाता है। साथ ही साथ आप इसमें विटामिन सी का भी यूज़ कर सकते हैं। अगर कुछ भी नहीं है तो एलोवेरा का जेल लें और इसमें संतरे के छिलके का पाउडर मिला लें। ये नेचुरली आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने में कारगर साबित होगा।

टैनिंग की समस्या जड़ से हो जाएगी खत्म

यदि आप टैनिंग की प्रॉब्लम से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं तो सुबह के समय एलोवेरा जेल में थोड़ा सा गुलाब जल मिला के प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर कुछ घंटों के बाद नहा लें। आप देखेंगें कि टैनिंग की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी। वहीं, आपकी त्वचा चमकती, दमकती रहेगी। टैनिंग की समस्या को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एलोवेरा जेल का यूज़ करें।

डेड स्किन की प्रॉब्लम को करता है दूर

अगर फेस से डेड स्किन की प्रॉब्लम को खत्म करना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आपको फेस को धो के अच्छे से साफ़ कर लेना है। फिर फेस में फ्रेश एलोवेरा की एक लेयर को प्रॉपर्ली लगा लेना है। लगभग पांच मिनट तक इसे लगा रहने दें फिर हलके हाथों से मसाज करें और अपने चेहरे को धो लें।

मेकअप हटाने के आता है बहुत काम

क्या आपको पता है कि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल एज एन मेकअप रिमूवल के तौर पर भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक कॉटन का पैड लेना होगा और इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगा लें, फिर हल्के-हल्के हाथों से मेकअप को अच्छे से क्लीन करें। देखेंगें कि स्किन पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी, साथ ही साथ फेस आपका नेचुरल तरीके से ग्लो भी करेगा।

Latest News