Aadhaar Card Free Update Last Date: भारत सरकार ने आधार कार्ड को बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स बना दिया है, जिसके बिना तमाम काम बीच में लटक जाते हैं. किसी बच्चे का आप नर्सरी में एडमिशन भी कराने जाते हैं तो स्कूल में पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है. इतना ही नहीं बैंक में अकाउंट ओपन कराने के लिए भी पहले आधार कार्ड को ही प्राथमिकता दी जाती है.

दस साल पुराने आधार कार्ड को आप शर्तों के साथ जल्द ही अपडेट करवाने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होनी वाली है. आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीख जो 14 सितंबर को खत्म होने वाली थी उसे अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख को बढ़ाकर अब 14 दिसंबर 2024 कर दिया है. 14 दिसंबर तक 10 साल पुराना आधार कार्ड आराम से अपडेट कराने का काम कर सकते हैं. इसे आप बिना कोई शुल्क दिए अपडेट करवा सकते हैं.

सरकार काफी दिनों से तारीख में करती आ रही इजाफा

10 साल पुराना आधार कार्ड करवाने के लिए सरकार काफी दिनों से इसकी तारीख में इजाफा करती आ रही है. सरकार का मकसद आधार कार्ड की पुरानी जानकारी को अपडेट करना है. आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो उसे सिंपल तरीके से दुरस्त करने का काम कर सकते हैं.

आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई की ओर से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह काम बिल्कुल फ्री में हो रहा है. पहले यह तारीख 14 सितंबर निर्धारित थी, लेकिन अब इसमें इजाफा कर 14 दिसंबर कर दिया है. आधार कार्ड अपडेट कराने का तरीका भी आसान है.

फ्री में कैसे अपडेट करवाएं आधार कार्ड

अब 14 दिसंबर तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं.

सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियली वेबसाइट uidai.gov.in/en पर जाकर क्लिक करना होगा.

फिर अपडेट आधार’ का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने की जरूरत होगी.

इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर भरने की जरूरत होगी. यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी भेजने का काम किया जाएगा.

इसके बाद ओटीपी को दर्ज कर लॉगिन करने की जरूरत होगी.

इसके लिए आप अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैकागज अपडेट वाले विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी. जिसे वेरिफाइन करवाना होगा.

इसके बाद आप आप चेक कर सकते हैं कि आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं.

Latest News