भारत के इतिहास में एक से एक रानियाँ हुई है । कुछ रानियाँ अपनी बहादुरी के लिए जानी जाती है तो कुछ रानी अपने खूबसूरती के लिए । आज हम आपको भारत के इतिहास की पाँच सबसे खूबसूरत रानियों के बारे में बता रहे हैं । इनकी खूबसूरती इतनी बेमिसाल थी कि लोग इनकी एक झलक पाने के लिए तरसते थे । आइए जान लेते हैं कौन कौन सी थी वो रानियाँ 

रानी संयोगिता 

रानी संयोगिता को इन्द्र लोक की अप्सरा रंभा का अवतार माना जाता है । ये कन्नौज के राजा जय चंद की बेटी थी और इनकी शादी दिल्ली के पृथ्वी राज चौहान के साथ हुआ । पृथ्वी राज रासो में इनकी खूबसूरती का वर्णन है 

रानी लक्ष्मी बाई 

रानी लक्ष्मी बाई जितनी बहादुर थी उतनी ही खूबसूरत भी थी । इनकी खूबसूरती के चर्चे दूर दूर तक थे यहाँ तक कि कई अंग्रेज भी इनके साथ संबंध बनाना चाहते थे । लेकिन मरते दम तक इन्होंने पतिव्रता औरत का धर्म निभाया 

रजिया सुल्तान 

 

रजिया सुल्तान देश की पहली महिला शासक थी । इनकी खुसबसूरती के चर्चे दूर दूर तक फैले हुए थे । इन्होंने ही पर्दा प्रथा को खत्म किया था और एक बेहतरीन शासक बनकर निकली 

रानी पद्मावती 

रानी पद्मावती चित्तौड़ की महारानी थी । अलाउद्दीन खिलजी ने एक बार इनका चेहरा पानी में देख लिया था । उस समय के बाद वो रानी पद्मावती को अपना बनाने के लिए लग गया । लेकिन ऐसा हो नहीं सका । जब खिलजी ने चित्तौड़ को जीत लिया तो रानी पद्मावती ने जौहर कर लिया । 

नूरजहां 

नूरजहां का जन्म कंधार में हुआ था ।  ये बंगाल के नवाब अफ़गान खान की पत्नी थी । लेकिन जब जहांगीर ने अफ़गान खान को हराया और पहली बार इन्हें देखा तो वो दीवाना हो गया । उसने किसी बात की परवाह ना करते हुए तुरंत ही नूरजहां से शादी रचा लिया । 

Latest News