Aaj Ka Sone Bhav: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार की शाम सोने के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई. दोपहर के मुताबिक, शाम में सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है. कुछ दिन बाद अब भारतीय सर्राफा बाजारों से अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो 24 कैरेट के लिए 71 हजार रुपये से अधिक खर्च करने की जरूरत होगी.

वैसे जब से मोदी सरकार ने अपने वित्तीय बजट में ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी में 6 फीसदी की कटौती की, तभी से इसके रेट में गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. अब भारत जल्द ही त्योहारी बेला का आगाज होने वाला है, जिस मौके पर गोल्ड के रेट काफी कम हो सकते हैं. वैसे भी त्योहार के मौके पर हिंदू धर्म के लोग खरीदारी कर बहुत ही लकी समझते हैं. आपने गोल्ड खरीदने में देरी की तो फिर पछतावा करने की जरूरत होगी.

Read More: आज ही खरीदें, जबरदस्त माइलेज और धांसू स्टाइल वाली बाइक, TVS Apache RTR 180, मात्र 38,500 हजार में

Read More: Bhojpuri Song: Pawan Singh और Akshara की जोड़ी का कमबैक, हॉट केमिस्ट्री दिखा फैंस का उड़ाया फ्यूज

जानिए 24 से 14 कैरेट तक का सोने का भाव

देश के सर्राफा बाजारों में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) का भाव 71590 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. मार्केट में 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 71303 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिका है. 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 65576 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा.

इसके अलावा मार्केट में 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 53693 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से दर्ज की गई. 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट का रेट 41880 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. वहीं, बाजार में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद 82207 रुपये प्रति किलो बिकी. इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी इसकी खरीदारी करने का मौका हाथ से ना जाने दें.

एक दिन पहले जानिए क्या थे सोने के रेट

एक दिन पहले मार्केट में 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 71378 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 71092 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया था. 916 प्योरिटी सोने की कीमत 65382 रुपये प्रति तोले के हिसाब से बिकता दिखा था.

750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53534 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका था. 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमतें 41756 रुपये प्रति दस ग्राम पर नजर आई थी. वहीं, चांदी के भाव की बात करें तो 81480 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती नजर आई थी.

Latest News