Hair Care Tips: धूल, मिट्टी और गंदगी का असर हमारी सेहत के ऊपर तो पड़ता ही है, लेकिन इससे सबसे ज्यादा दो चीजें और डैमेज होती हैं, वो हैं हमारी स्किन और बाल। वैसे तो आमतौर में हम स्किन के ऊपर तो बिल्कुल अच्छे से ध्यान देते हैं। रोजाना स्किन केयर रूटीन करते हैं, जिससे त्वचा में जमी पूरे दिन की डस्ट और ब्लैक हेड्स सब अच्छे से क्लीन हो जाएँ। लेकिन जब बात बालों (Hair) की आती है, तब उनके ऊपर हम ध्यान नहीं दे पाते हैं।

बालों से जुड़ी समस्यायों को दूर करने के लिए बस इसलिए आज हम सिंपल से हेयर आयल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके इस्तेमाल से आप अपने बालों को लम्बा, घना और मजबूत बना सकते हैं। वहीं, जिस वस्तु से तेल की बात हम कर रहे हैं उसे गणेश भगवान के प्रिय फूलों में से एक माना जाता है। ये फूल कोई और नहीं बल्कि गुड़हल (Hibiscus) का फूल है।

वहीं, गणेश महोत्सव का शुभ अवसर भी चल रहा है। ऐसे में आप लोगों को बड़े ही आराम से गणेश भगवान जी के मन पसंद फूलों में से एक गुड़हल का फूल आसानी से मिल जाएगा। दिखने में बेहद खूबसूरत का फूल आपकी स्किन से लेकर के बालों तक को स्वस्थ, चमकदार और मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकता है। ऐसे में जानिए कि कैसे बनायें गुड़हल के फूल के तेल को:

गुड़हल के फ़ूल से तेल बनाने के लिए चाहिए आपको ये सामग्री:

8-10 गुड़हल के फूल

8-10 गुड़हल की पत्तियां

एक-दो कप नारियल का तेल

कैसे तैयार करें इस खास तेल को

सबसे पहले तेल को तैयार करने के लिए आपको गुड़हल के फूलों के साथ इसकी पत्तियों को भी लेना है। फिर इन्हें ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लेना है। अब एक कप नारियल का तेल गर्म करें और इसमें पेस्ट को मिला लें। अब मिक्स करके कुछ मिनटों तक इन्हें गर्म होने दें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे स्टोर कर लें। लीजिये तैयार है झटपट से बन के गुड़हल का तेल, जिसे बनाने में बस थोड़ी सी ही देर लगी और सिंपल से प्रोडक्ट्स से बनकर आराम से तैयार हो गया।

कैसे इस्तेमाल करना है अपने बालों में इस हेयर आयल को

गुड़हल के तेल को अपने बालों में लगाने के लिए पहले तो बालों में अच्छे से कॉम्ब कर लें। अब जड़ से इसे अच्छे से मसाज करके बालों में अच्छे से लगाते जाएँ। लगभग आधे घंटे तक तेल को लगा रहने दें, फिर इसे हलके गनगुने पानी से धो लें। कुछ ही हफ़्तों में कमाल दिखना आपको भी शुरू हो जाएगा।

 

Latest News