Tips To Cure Mouth Ulcer: अगर किसी भी व्यक्ति के मुँह में छाले हो जाते हैं तो न केवल खाने-पीने में दिक्कत होती है, बल्कि दर्द से भी व्यक्ति पूरे दिन बैचेनी में रहता है. अगर ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो छाले गले तक भी पहुंच जाते हैं. वैसे, मुँह में छाले होने के पीछे कई सारे अहम कारण हो सकते हैं जैसे कि हार्मोनल बदलाव, पेट में अत्यधिक गर्मी की वजह से भी छाले हो जाते हैं या किसी का झूठा खाना या ज्यादा गर्म कॉफी, चाय पी लेने से भी छालों की समस्या का शिकार व्यक्ति हो जाता है.

ऐसे इससे राहत पाने के लिए व्यक्ति कई तरहों की होम मेड रेमेडी को अपना सकता है, जो मुँह में छालों की समस्या को दूर करने में असरदार साबित हो सकती है.

वैसे कभी-कभी छाले होना तो आम बात है, लेकिन अगर लम्बे समय से बार-बार हो रहे हैं या घाव हो जाता है तो ये कैंसर के शुरूआती लक्षण भी हो सकते हैं. ऐसे में डॉक्टर को जरूर दिखा लेना चाहिए. अब जिन छालों की बात कर रहे हैं उसके बारे में ऊपर बताया भी है और ये आसानी से इन होममेड उपायों से ठीक हो सकते हैं.

चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में:

ग्लिसरीन होती है बहुत फायदेमंद

अगर मुँह के छालों से जल्द से जल्द राहत पाना चाहते हैं तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक स्टिक लेनी होगी और उसमें रुई लगाएं फिर इसे ग्लिसरीन में डुबोकर छालों में लगा दें या मुँह के भीतर ही छोटे-छोटे रैसज पड़े हुए हैं, तो उनके ऊपर भी लगाया जा सकता है. इससे एक या दो दिनों में आराम मिल जाएगा.

पिपरमेंट भी होती है असरदार

पिपरमेंट भी आपको आसानी से मिल जाएगा, नहीं तो ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं. पिपरमेंट दिखने में छोटे-छोटे से क्रिस्टल जैसे होते हैं. अगर इसे लगा लेते हैं तो पांच-दस मिनट के भीतर ही आराम मिल जाता है. दिन में दो बार लगा के देखेंगें तो आप देखेंगें कि अपने आप ही दर्द दूर हो जाएगा.

पान का कत्था

क्या आपको पता है कि पान में लगाए जाने वाले कत्था भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, इसे मुँह में लगा लेने से छालों की समस्या दूर हो जाती है. जब भी छालों में लगाना हो तो पहले मार्किट से कत्था लाकर इसे पानी में भिगो दें और जब ये फूल जाए तो इसे चम्मच से अच्छी तरह से मिला लें. जिससे कत्था का पेस्ट बन जाये. अब इसे मुँह में पूरे दिन में दो से तीन बार लगाएं. आप देखेंगें कि एक या दो दिन के भीतर ही आराम मिल जाएगा.

 

Latest News