Ishan Kisan: बीसीसीआई के सेट्रल कॉन्टेक्ट से बाहर होने वाले ईशान किशन अब दलीप ट्रॉफी में अपने बल्ले से तबाही मचाते दिख रहे हैं. उन्होंने वीरवार को शादनार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. मैच से कुछ देर पहले तक इंडिया सी के स्क्वायड में भी शामिल नहीं थे.एन मौके पर उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाकर खिलाया गया और धमाकेदार बल्लेबाज कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी को बल दिया.

हालांकि, भारतीय टीम में काफी दिनों से ईशान किशन नहीं खेले हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया है. अब दलीप ट्रॉफी में शतकीय पारी के बाद भारतीय टीम में शामिल करने की अटकलें शुरू हो गई हैं. उन्होंने 11 गेंदों पर जबरदस्त तरीके से 126 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. अपनी धमाकेदार पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. शुरुआत से ही ऐसा लग रहा था कि वे कुछ नया करने वाले हैं.

Read More: High Court Recruitment 2024: हाई कोर्ट में मिलेगी शानदार नौकरी, भर्ती की अधिसूचना जारी, जानें अपडेट

Read More: उत्तर प्रदेश को मिली 10 लाख करोड़ की सौगात, 7 सालों के बाद 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश

इंडिया सी का कैसा रहा प्रदर्शन?

दलीप ट्रॉफी में पहले दिन इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इंडिया सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को गजब शुरुआत दिलाई. हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते रिटायर्ड हो गए थे. उनके बाद साई सुदर्शन और रजत पाटीदार ने मिलकर पारी को पूरी तरह से संभालने का काम किया.

96 रन के स्कोर पर रजत 40 रन बनाकर नवदीप सैनी को अपनी विकेट गंवा बैठे. विकेट पर जमे साई सुदर्शन अर्धशतक से चूक गए, जिन्होंने 43 रन बनाए. फिर क्रीज पर आए ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्कोरी की तरफ पहुंचाया. किशन ने सभी गेंदबाजों पर चौतरफा शॉट्स लगाए. किशन और बाब इंद्रजीत ने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। किशन टीम के 286 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी

अगर ईशान किशन को अब शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट से जोड़ता है तो फिर उनकी टीम में वापसी होना तय है. अगर वापसी हुई तो फिर भारतीय टीम में ऋषभ पंत के खेलने पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं. ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ शानदार विकेटकीपर हैं. इसलिए अगर उनकी वापसी होती है तो फिर ऋछभ पंत को बाहर किया जा सकता है. दलीप ट्रॉफी में कई और भी खिलाड़ी उभरकर सामने आ सकते हैं.

Latest News