Team India: भारत एक ऐसा देश है, जहां टैलेंटेड क्रिकेटर्स की भरमार है। अगर भारत की पांच टीम भी बना दी जाए, तो भी सभी स्टार क्रिकेटर्स को मौका नहीं मिल पाएगा और यही कारण है कि कई स्टार खिलाड़ी चाहकर भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाते हैं।

लेकिन अब उन्हीं में से एक खिलाड़ी 2273 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते दिखाई देने जा रहा है और वह खिलाड़ी वापसी के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से अपना पूरा हिसाब भी चुकता करने वाला है। ऐसे में आइए उस क्रिकेटर के बारे में जानते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते दिखाई दे सकता है।

यह खिलाड़ी करेगा टेस्ट क्रिकेट में वापसी

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं, जोकि आखिरी बार साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते दिखाई दिए थे। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं, जिस वजह से वह साल 2024 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) भी खेलने की इच्छा जाता रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे हार्दिक पांड्या

बता दें कि इंजरी के चलते साल 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेट से दूर होने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फर्स्ट क्लास क्रिकेट से भी दूर चल रहे थे। लेकिन अब खबरें आ रही है कि वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते दिखाई देने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और इसका सबूत भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में हार्दिक कई बार लाल गेंद से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते दिखाई दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर सकते हैं हार्दिक

अगर सब कुछ सही चलता है तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (The Border–Gavaskar Trophy ) में वापसी करते दिखाई दे सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है।

ज्ञात हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या वापसी करते हैं तो वह सबसे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उस हार का बदला लेंगे और उसके बाद अगर टीम इंडिया WTC 2025 के फाइनल में जाती है, तो ट्रॉफी जिताने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें: Ind vs Ban: फ्लॉप होकर भी इतिहास रच गए रोहित शर्मा, साल 2024 में किया अनौखा कारनामा

Latest News