Rohit Sharma: भारत एक ऐसा देश है, जहां पर हर दूसरा बंदा क्रिकेटर बनने की इच्छा रखता है और उन्हीं में से कइयों का यह सपना पूरा भी होता है। उनमें से जो ज्यादा खुशनसीब होता है उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का भी मौका मिलता है।

हालांकि सभी खिलाड़ी ज्यादा समय तक नहीं खेल पाते और आज हम उन्हीं सब में से एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मौजूदा समय में टीम इंडिया की ओर से नहीं खेल पाने की वजह से भरी जवानी में संन्यास लेने पर मजबूर होता दिखाई दे रहा है। उस खिलाड़ी के संन्यास का कारण किसी और को नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को माना जा रहा है। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।

इस खिलाड़ी को लेना पड़ सकता है संन्यास

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) हैं, जिन्हें साल 2023 के बाद से ही लगातार टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है और इसका कारण कहीं ना कहीं फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मानते हैं। चूंकि बीते कुछ सालों से भारतीय टीम की कमान हिटमैन के ही हाथों में है और अधिकतर मौकों पर उन्हीं के फैसले चलते हैं।

रोहित की वजह से संन्यास ले सकते हैं पुजारा

बता दें कि पुजारा की उम्र अभी केवल 36 साल है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में कई-कई खिलाड़ी 40-41 साल के होने के बाद तक खेलते रहते हैं। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। चेतेश्वर पुजारा आखिरी बार साल 2023 में WTC फाइनल में खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी जगह कप्तान रोहित युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दे रहे हैं, जोकि काफी हद तक सही भी है।

लेकिन चेतेश्वर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें अचानक से इतना इग्नोर करना सही नहीं है। हालांकि अभी पुजारा ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है और न ही इसको लेकर कोई बात कही है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: जानिए शारदीय नवरात्रि हो रहें कब से शुरू, कलश स्थापना का क्या रहेगा शुभ मुहूर्त!

Latest News