Vastu Tips: जब पति-पत्नी के रिश्ते की शुरुआत होती,तब पहले तो सब कुछ अच्छा होता। दोनों कपल एक-दूजे के संग खुश रहते, लेकिन फिर धीरे-धीरे कैसे रिश्ते में बदलाव आना शुरू होता है, इसके बारे में पता ही नहीं चल पाता है। वहीं, बढ़ती उम्र में एक समझदार जीवन साथी कौन नहीं चाहता। क्यूंकि जब जीवन में हार मान जाते हैं तो एकलौता पार्टनर ही होता है, जो सामने वाले को बुरे से बुरे समय को वापस से अच्छा बनाने में मदद कर सकता है।

ऐसे में अगर आपके भी रिश्ते की शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी, लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया तो इसके पीछे का कारण वास्तु दोष हो सकते हैं। यदि वास्तु दोष को ठीक कर लिया जाए तो पति पत्नी के रिश्ते के बीच की हर एक खटास को खत्म किया जा सकता है।

सोते समय इस दिशा की ओर करके सोएं मुख

खासतौर पर जिन पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े रहते हैं, उन्हें तो खासकर वास्तुदोष का खास ख्याल रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो जो पति-पत्नी बहुत ही ज्यादा लड़ाई झगड़ा करते हैं, उन्हें सोते समय सिर को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए और उनके पैर उत्तर दिशा की ओर होने चाहिए। अगर पति-पत्नी सात दिनों तक लगातार ये उपाय करते हैं तो फर्क साफ़ देखने को मिलता है।

गलती से भी इस दिशा की ओर तो पैर करके कभी न सोएं

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो पत्नी-पति को पूर्व दिशा की ओर भी पैर करके नहीं सोना चाहिए। इससे घर में लगातार लड़ाई-झगड़े और कलेश होने के साथ आर्थिक समस्याएं का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, पूर्व दिशा को वास्तु शास्त्र में इसलिए भी शुभ माना जाता है क्यूंकि इसी दिशा में सूरज उगता है और पूजा-पाठ से लेकर सारे शुभ कार्य इसी दिशा में होते हैं।

पति-पत्नी का इस ओर होना चाहिए कमरे में बेड

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर मानें तो पति-पत्नी को अपना बिस्तर सदैव दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर ही लगाना चाहिए। क्यूंकि ये दिशा कपल्स के लिए बहुत शुभ होती हैं, साथ ही वैवाहिक जीवन भी खुशहाल होता है।

साथ ही पति पत्नी के जीवन में ये वैवाहिक उपाय भी आ सकते हैं बहुत काम

पति पत्नी के रूम का कलर हमेशा लाइट यानी कि हल्का होना चाहिए। लाइट येलो, ग्रीन या पिंक रख सकते हैं। इससे कमरा काफी ज्यादा खूबसूरत और सुन्दर दिखाई देता है।

वहीं, कमरे में फूलों की तस्वीरों को भी लगा सकते हैं। जिससे कि रूम में पॉजिटिव एनर्जी रहे और कपल एक-दूजे संग अच्छा समय बिताएं।

Latest News