Dengue Alert: देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के केसेस आय दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। लगातार डेंगू दिन दो गुना तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। वहीं, आतंक इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि इस गंभीर बीमारी से दो लोगों की मौत तक हो चुकी है। खासकर अगस्त में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अकेले दिल्ली में कुल 600 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में आपको आज हम डेंगू के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं।

सबसे पहले तो जानिए कि डेंगू क्या है?

दरअसल, डेंगू एक प्रकार का संक्रमण है, ये मच्छर के काटने से फैलता है। ये बीमारी फीमेल मच्छर के काटने से फैलती है। इसके होने पर व्यक्ति को तेजी का फीवर आ जाता है। ये बुखार बहुत ही ज्यादा जानलेवा होता है, इसलिए सावधानी बरतने की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। दिल्ली में डेंगू का एक नया वेरिएंट फैलता चला जा रहा है।

जानिए क्या है DENV2

दरअसल, ये डेंगू का नया स्ट्रेन है जो तेजी से लोगों के बीच फैलता चला जा रहा है। ये वायरस भी मादा मच्छर के द्वारा ही दूसरे मच्छर तक फ़ैल जाता है। वहीं, इसे काटने पर पीला बुखार और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां भी हो जाती हैं।

जानिए DENV2 के संकेत क्या हैं:

सिर में तेजी से दर्द होना
तेज बुखार आना
शरीर में तेज दर्द होना
उलटी और मितली की समस्या होना
पेट में दर्द होना और नाक से खून आना जैसे कई सारे गंभीर लक्षण शामिल हैं

आम डेंगू के संकेतों को समझिए इन तरीकों से
स्किन पर रेड और ब्लैक स्पॉट्स दिखना
सांस लेने में दिक्कत होना
100 डिग्री से ज्यादा तेज बुखार आना
सिर में दर्द होना और आँखों के पीछे दर्द होना
जोड़ों में दर्द का बने रहना
दस्त की समस्या हो जाना

डेंगू से बचने के ये हैं घरेलू उपाय

जब भी सोएं तो मच्छरदानी लगा के सोएं
घर में बीच बीच में मच्छर वाला स्प्रे जरूर करते रहें
फुल बाजू वाले कपड़े पहन के रखें
घर के भीतर और बाहर पानी न जमा होने दें
घर के भीतर साफ़-सफाई का भी ध्यान दें
ज्यादा खुशबू वाली चीजें लगाकर बाहर न जाएँ क्यूंकि ये मच्छर को आकर्षित करते हैं

डेंगू की अगर पुष्टि हो जाती है तो करें ये काम

यदि आपका टेस्ट पॉजिटिव निकलता है तो आपको स्पेशल तौर पर अपना अच्छे से ख्याल रखना होगा, डॉक्टर के द्वारा बताए गए उपचारों को फॉलो करना होगा साथ ही डाइट प्लान का अच्छे से ध्यान रखना होगा।

Latest News