Pitru Paksha 2024: साल 2024 में पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितम्बर से होने वाली है और 2 अक्टूबर को ये खत्म हो जाएंगे। ये तो सभी जानते हैं कि पितृपक्ष के दौरान सभी तरह के शुभ कार्य करने की पूरी तरह से मनाही होती है, क्यूंकि ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में पूर्वज एक बार फिर से धरती में आते हैं। जिस वजह से पितरों की शांति और मुक्ति के लिए तर्पण किया जाता है।

पितृपक्ष से कई सारी शार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। यदि इन मान्यताओं के अनुसार मानें तो पित्तरपक्ष में कुछ ऐसे संकेत दिखाई देते हैं, जिन्हें देख आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके पूर्वज बहुत खुश हैं। ऐसे में समझिए पितृपक्ष में किस तरह के संकेतों को काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।

सपनों में पितरों का नजर आना

यदि आप सो रहे हैं और सपने में मृत पूर्वज नजर आ रहे हैं, तो ये साफ़ संकेत हैं कि पितर आपसे बहुत ही ज्यादा खुश हैं। सपने में अगर पितर नजर आते हैं मुस्कुराते हुए तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में सब कुछ कुशल-मंगल होने वाला है। वहीं, सुबह उठ के अपने पितरों का नाम लें और पूजा हवन घर पर करें।

फूलों का फिर से खिल जाना

बहुत बार देखा होगा कि ऐसा होता कि घर में पौधों का अधिक ध्यान देने के बाद भी वे मुरझाए हुए से रहते हैं। ऐसे में अगर पितृपक्ष के दौरान मुरझाया हुआ पौधा एक बार फिर से खिल आया है तो ये एक शुरूआती संकेत हो सकते हैं कि आपके पितर आपसे बहुत खुश हैं। ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि पितरों की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी हुई है।

काले कौए का छत या आँगन में बैठना

आजकल के समय में कौए बहुत ही ज्यादा कम हो गए हैं लेकिन अगर पितृपक्ष के दौरान घर के आँगन, छत, खिड़की में कौआ आकर बैठता है और आवजें निकालता है तो ये पितरों की ख़ुशी का एक शुरूआती संकेत होता है। कौए को यमराज का दूत भी माना जाता है, ऐसे में अगर पितृ पक्ष के दौरान कौआ आता भी है तो ये कहा जाता है कि ये यमलोक से शुभ सन्देश लेकर के आया है कि सभी पूर्वज कुशल मंगल हैं।

जानवरों का अचानक से आना और रखा हुआ भोजन ग्रहण करना

पितृपक्ष के समय इस घटना को भी शुभ बताया गया है कि कोई जानवर जैसे कि गाय, कुत्ता, बिल्ली, भैसा आदि जानवर आए और प्रेम से बैठकर भोजन करने लग जाये। इस संकेत को काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। साथ ही कहा जाता है ऐसी घटना अगर होती हैं तो पितरों का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस रहा है।

घर में काली चीटियों का आगमन

कई बार लोग देखते होंगें कि उनकी घर में एक भी चीटियां नहीं हैं और फिर एकदम से चीटियों का झुण्ड आ जाता है। अगर चीटियों का समूह पितृपक्ष के दौरान दिख जाए तो समझ लीजिए कि कुछ शुभ होने वाला है। वहीं, आपके पूर्वज आपको ये संकेत देना चाहते हैं कि यहाँ सब कुशल मंगल हैं और आप उनकी चिंता न करें उनके बारे में ज्यादा सोंचे नहीं और अपने कार्यों को विधि-विधान से करें और सही रास्तों में चलें।

Latest News