India vs Bangladesh Test series: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार 8 सितंबर को टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत, जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तो वहीं यश दयाल को पहली बार इंडियन टीम में मौका दिया गया है।

भारत की यह 16 सदस्यीय टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है। लेकिन इस टीम के 5 खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ पानी पिलाने का ही काम करते दिखाई देंगे, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें प्लेइंग इलेवन में शायद ही मौका दें। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Bangladesh Test series) के पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहना पड़ेगा।

बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बोर्ड ने रविवार को इसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। उस टीम में लगभग-लगभग सभी खिलाड़ी वही , जो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के साथ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे। यह टीम काफी हद तक बैलेंस नजर आ रही है।

लेकिन इस टीम में शामिल सरफराज खान, यश दयाल, कुलदीप यादव, आकाश दीप व ध्रुव जुरेल केवल पानी पिलाते ही रह जाएंगे और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा।

इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौका

बता दें कि बीसीसीआई ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Bangladesh Test series) के लिए सभी मुख्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर सबसे पहले सीनियर खिलाड़ियों को ही मौका देंगे। इस वजह से इन पांचो खिलाड़ियों का शामिल हो पाना काफी मुश्किल है। मालूम हो कि भारत की प्लेइंग 11 पहले से ही काफी हद तक फिक्स नजर आ रही है और उसके अनुसार ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल जा सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन पर शुभमन गिल, 4 पर विराट कोहली, 5 पर केएल राहुल और 6 पर ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर मौका मिल सकता है।

इसके अलावा स्पिन ऑल राउंडर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और आर अश्विन खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस प्लेइंग 11 में गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल।

यह भी पढ़ें: एक ही महीने में गौतम गंभीर को रिप्लेस करने की तैयारी शुरू, श्रीलंका का ये पूर्व दिग्गज बन सकता है टीम का पालनहार

Latest News