Grah Gochar 2024: 17 सितम्बर से लेकर के 2 अक्टूबर तक धार्मिक दृस्टि और गोचर के लिहाज से देखें तो बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। इसके पीछे की अगर बड़ी वजहों की बात करें तो ये है कि पूर्वजों और पितरों की शांति के लिए पितृ पक्ष की पूजा की जाएगी। इसके अलावा इन दिनों मंगल-शुक्र सहित पांच बड़े ग्रहों का गोचर भी होगा।

ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान ये पांच बड़े व प्रभावशाली ग्रहों की राशि और नक्षत्र परिवर्तन का असर राशि के जातकों के जीवन काल के ऊपर भी पड़ेगा। ऐसे में कुछ जातकों को ग्रहों की चाल और पूर्जवों के आशीर्वाद से उन्नति प्राप्त होगी और वे जीवन में ऊँचे मुकाम को हासिल कर पाएंगें, जिसे पाने की इच्छा वर्षों से रखते थे। लेकिन कुछ जातक ऐसे भी होंगें जिनके जीवन में नई परेशानियां दस्तक देंगी।

ऐसे में आज हम उन तीन राशियों के बारे में बतायेंगें जिनकी किस्मत का बोलबाला देखने को मिलने वाला है:

सबसे पहले तो जानिए कि कौन-कौन सी राशियों का होने वाला है गोचर

यदि वैदिक पंचांग के मुताबिक मानें तो 18 सितम्बर 2024 को दिन के 02:04 मिनट पर शुक्र देव तुला राशि में प्रवेश करेंगें। फिर 22 सितम्बर साल 2024 को शाम के 07:14 मिनट पर गुरु मृगशिरा नक्षत्र में कदम रखेंगें। अब गुरु गोचर होने के अगले दिन 23 सितम्बर को सुबह 10: 15 मिनट पर बुध का कन्या में प्रवेश होगा। शुक्र-गुरु और बुध के बाद सूर्य की भी चाल बदल जाएगी।

अब 27 सितम्बर 2024 को सुबह काल के 01: 20 मिनट पर सूर्य का हस्त नक्षत्र में गोचर होगा। जिसके तक़रीबन तीन दिनों के बाद मंगल नक्षत्र में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। 30 सितम्बर 2024 को सुबह काल के 12:18 मिनट पर मंगल का पुनवृसु नक्षत्र में गोचर होगा।

इन राशियों के ऊपर पड़ेगा सबसे ज्यादा गोचर का शुभ प्रभाव

कुम्भ राशि

पितृ पक्ष के दौरान कुम्भ राशि के जातकों के ऊपर सूर्य, गुरु, बुध, शुक्र और मंगल देव की कृपा बनी रहेगी। इस दौरान युवाओं में आत्मविश्वास, साहस और वृद्धि होगी। वहीं, इन जातकों को धन कमाने के नए-नए श्रोत भी खुलते चले जाएंगें। अगर किसी नए कार्य को करने के बारे में सोंच रहे हैं तो पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के ऊपर शनि का ढैय्या चल रहा है। जिस वजह से उनके जीवन में कई सारी समस्याएं एक के बाद एक आई जा रही हैं। लेकिन अब बस कुछ दिन बचें हैं और इनकी समस्यायों का समाधान मिल गया है। पितृ पक्ष के दौरान इन 16 राशियों के जातकों को सफलता की ऊँची चढ़ाई में चढ़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा धन का लाभ होगा और सफलता मिलेगी।

मेष राशि

कुंडली में बार बार ग्रहों की काफी ज्यादा कमजोर स्थिति की वजह से मेष राशि के जातकों को जीवन में बार-बहार उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। लेकिन पूरी उम्मीद है की 17 सितम्बर के बाद इनकी जिंदगी में वापस से सुकून आ जाएगा। सूर्य, मंगल, बुध की विशेष कृपा से करियर में तररकी देखने को मिलेगी। इसके आलावा बिजनेस कर रहे हैं तो भी शुभ लाभ देखने को मिलेगा।

Latest News