Maruti Suzuki Car Discount: भारत में अब कुछ दिन बाद फेस्टिव सीजन का आगाज होने वाला है, जिसे लेकर कंपनियां अभी से तैयारियों में जुटी हैं. पहले नवरात्र, फिर करवा चौथ और दिवाली पर मार्केट में काफी भीड़ उमड़ती है. ऐसे शुभ अवसर पर हर इंसान कुछ ना कुछ खरीदारी करना पसंद करता है. इस बार तो फेस्टिव सीजन से पहले ही ऑटो कंपनियों की ओर गाड़ियों और बाइक्स पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं.

अगर आप भारत की सबसे धाकड़ ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बढ़िया अवसर है. मारुति ऑल्टो के10 को आप बहुत ही सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. इस गाड़ी पर कंपनी की तरफ से तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. के10 के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर बहुत बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो मौका हाथ से ना जाने दें. आपने गाड़ी खरीदने का मौका निकाला तो फिर पछतावा करना होगा.

मारुति सुजुकी के10 पर मिल रही छूट

टूटी-फूटी सड़कों से लेकर चमचमाते हाईवे तक पर रफ्तार भरने के लिए मशहूर ऑल्टो के10 हर किसी का दिल जीतने का काम कर रही है. के10 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस का फायदा दिया जा रहा है. इसके साथ ही मारुति ऑल्टो के10 AMT वैरिएंट पर 40000 रुपये, MT पेट्रोल मॉडल पर 35,000 रुपये और CNG पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट देने का काम किया जा रहा है.

इस ऑल्टो के10 पर कुल 58,100 रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है. वैसे इस गाड़ी की शोरूम में कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है. इस गाड़ी को काफी किफायती दाम पर खरीदकर सकते हैं. गाड़ी की खरीदारी का अवसर निकाला तो फिर हो सकता है मौका ना मिले.

गाड़ी के फीचर्स जीत रहे दिल

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 के फीचर्स एकदम बिंदास हैं जो हर किसी के दिल पर राज करने के लिए काफी हैं. इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन भी शामिल किया गया है. ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने काम करता है.

इसमें ऑटोमैटिक वेरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जाता है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. गाड़ी के सीएनजी CNG वेरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है। ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ा गया है.

Latest News