Skin Care Tips: स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाना चाहते हैं तो आज हमारे द्वारा बताया गया ये नेचुरल उपाय बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। ये उपाय इतना आसान है कि इसके लिए न ही आपको कहीं जाने की जरूरत पड़ेगी न ही कोई महंगा प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, मिनटों में इसके इस्तेमाल से फेस एकदम क्लीन हो जाएगा और शाइन करने लग जायगा।

दरअसल, हम जिस चीज की बात कर रहे हैं जो आपके फेस के नेचुरल ग्लो को बरक़रार रखने में मदद कर सकता है, वो और कुछ नहीं बल्कि बादाम के छिलके हैं। अब जानिए कि कैसे बादाम के छिलके फेस को क्लीन करने में और सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकते हैं।

बस ऐसे तैयार करना है बादाम के छिलकों के फेस स्क्रब को

सबसे पहले आपको बादाम के छिलकों को लेना है और इसे सूरज की रोशनी में अच्छे से सुखा लेना है। जब ये सूख जाएँ तो इसके पाउडर को बना लें, मिक्सी में अच्छे से पीसकर। अब इस पाउडर में ओट्स, कॉफी पाउडर, बेसन डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इन सबको मिक्स करके एक जार में अच्छे से स्टोर करके कुछ दिनों के लिए रख लें। अब जब भी आपको घर पर ही होममेड फेस स्क्रब करना हो दो चम्मच पाउडर में दही और गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने फेस में लगा लें।

फेस स्क्रब का कर सकते हैं इस तरीके से इस्तेमाल

हफ्ते में दो दिन फेस स्क्रब करने के लिए बहुत है। जो बादाम और दही से स्क्रब रेडी किया है अब इसे हल्के हाथों से अपने फेस में लगा लें। फिर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करते रहें। लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर फेस वाश कर लें। अब टॉवल से मुँह पोंछे और अपनी मन पसंद क्रीम को चेहरे में लगा लें।

स्किन को मिलेंगें ये लाभ

बादाम तो फायदेमंद होता ही है साथ ही साथ इसके छिलके भी कुछ कम लाभदायक नहीं है। इसके इस्तेमाल से फर्क भी अपने आप पता चल जाएगा कि कैसे नेचुरल तरह से चेहरा क्लीन हो जाता है। साथ ही त्वचा टाइट और फर्म भी हो जाएगी। इसे लगातार एक महीने यूज़ करेंगें तो फेस का लचीलापन अपने आप कम होता चला जाएगा।

Latest News