तो क्या आप भी 15 हजार के बजट में ऐसे सर्टफोने की तलाश कर रहे हो जिस में आपको बेहतरीन कैमरा और शानदार फीचर्स हो। तो मेरे दोस्त खुश हो जाइये क्युकी आज हम बात करने वाले है 2 शानदार स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Neo 5G और Infinix Note 40X 5G के बारे में जिनमें वो साड़ी चीज़ें है जो एक बजट स्मार्टफोन में होना चाहिए। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये हुए जानते है Tecno Pova 6 Neo 5G और Infinix Note 40X 5G के बारे में वो भी पूरी डिटेल्स के साथ।

Tecno Pova 6 Neo 5G और Infinix Note 40X 5G की डिस्प्ले

सबसे पहले बात की जाये इस शानदार स्मार्टफोन का डिस्प्ले के बारे में तो, Tecno Pova 6 Neo में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसकी ब्राइटनेस 480 निट्स है। वही Infinix Note 40X में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले है जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इन दोनों ही स्मर्टफ़ोने में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जोके आप को स्मूद एक्सप्रिएंस देगी।

Read More: एक महीने तक लगातार खाएं भीगी किशमिश, अनगिनत लाभ देख उड़ जाएंगें होश!

Read More: कम निवेश में ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस, मंथली होगी 2 लाख तक की इनकम!

Tecno Pova 6 Neo 5G और Infinix Note 40X 5G का कैमरा

अब बात करते है इन स्मार्टफोन्स के कैमरा के बारे में तो, Tecno Pova 6 Neo में आप को डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे एक AI लेंस भी दिया गया है। इसके अलावा, 3x लॉसलेस इन-सेंसर जूम की भी इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में आपको 108MP का मैं कैमरा भी मिल जाता है। वहीं, Infinix Note 40X में 108MP के मेन कैमरा के साथ 2MP का मैक्रो लेंस और AI लेंस मिलता है। साथी दोनों स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

Tecno Pova 6 Neo 5G और Infinix Note 40X 5G का प्रोसेसर

अगर बात की जाए Tecno Pova 6 Neo 5G और Infinix Note 40X 5G के प्रोसेसर के बारे में तो, दोनों ही स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर बेस्ड है, जो कि 6nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। जिस की मदद से आप अच्छी खासी गेमिंग भी कर सकते हो।

Tecno Pova 6 Neo 5G और Infinix Note 40X 5G का बैटरी

Tecno Pova 6 Neo में आपको 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग है। दूसरे तरफ Infinix Note 40X में भी सेम 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग है। जिस सी आपको पुरे दिन का बैकअप मिल जाता है।

Read More: आपके बजट में लॉन्च होसकता है Infinix का ये शानदार स्मार्टफोन, डिज़ाइन और फीचर्स होंगी ऐसी

Read More: Jio का खास प्लान, मात्र 173 रुपये में पूरे महीने मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट!

Tecno Pova 6 Neo 5G और Infinix Note 40X 5G का कीमत

विशेषता Tecno Pova 6 Neo 5G Infinix Note 40X 5G
मॉडल Pova 6 Neo 5G Note 40X 5G
RAM और स्टोरेज 6GB/128GB, 8GB/256GB 8GB/256GB, 12GB/256GB
कीमत (लगभग) ₹12,999, ₹13,999 ₹14,999, ₹15,999

Latest News