Team India: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट जगत का सबसे पुराना फॉर्मेट है और आज भी सबसे अधिक खिलाड़ी इसी फॉर्मेट को पसंद करते हैं। हालांकि कुछ वजहों से वह इसे ज्यादा नहीं खेल पाते हैं और उन्हीं सब वजहों में से एक वजह फिटनेस है। लेकिन अब फिटनेस को मात देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का सबसे घातक ऑल राउंडर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है।

बता दें कि अगर वह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में वापसी करता है, तो करीब 6 सालों के बाद उसकी वापसी होगी और वापसी करते ही वह एक बार फिर नंबर वन का ताज हासिल कर लेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो 6 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकता है।

6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकता है यह खिलाड़ी

दरअसल, 6 सालों के बाद टेस्ट क्रिकेट में जो खिलाड़ी वापसी कर सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर और क्लच प्लेयर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं, जिन्होंने साल 2018 में हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आखिरी बार लाल गेंद से खेला था। मालूम हो कि उस सीरीज के बाद वह चोट और खराब फिटनेस के कारण टेस्ट क्रिकेट से दूर थे।

लेकिन अब वह जल्द ही वापसी करते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लाल गेंद से गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।

लाल गेंद से गेंदबाजी करते दिखाई दिए हार्दिक पांड्या

बता दें की हार्दिक पांड्या अब तक केवल 11 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया है, जिसकी आज भी तारीफ की जाती है और अगर वह कंटिन्यू कर रहे होते तो आज दुनिया के ऑल फॉर्मेट नंबर वन ऑलराउंडर होते। मगर ऐसा हो नहीं सका। लेकिन अब रहा है कि वह वापसी कर सकते हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह लाल गेंद से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।

हालांकि यह भी हो सकता है कि वह आने वाले अहम् टूर्नामेंट्स और मुकाबलों के लिए गेंदबाजी प्रैक्टिस कर रहे हों। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या वह वापसी करेंगे या नहीं। लेकिन अगर वह वापसी करते हैं तो यह इंडियन फैंस और इंडियन क्रिकेट के लिए काफी ज्यादा अच्छी खबर होगी, क्योंकि भारत को बीते कई सालों से एक परफेक्ट फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर की जरूरत रही है।

कुछ ऐसा है हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर

हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 2017 में डेब्यू करने के बाद से अब तक 11 मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका एक पारी में बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर 5 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें: Sara Tendulkar पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर के संग पहुंची पिकनिक मानाने, तस्वीरें हो रही तेजी से वायरल!

Latest News