Teacher’s day 2024: कल यानि 5 सितंबर के दिन देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी बच्चे अपने अपने गुरुओ को याद करते हैं । ऐसे में इस बार शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को खुश करने के लिए और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आप अपने फेवरेट टीचर के लिए यह आसान और ट्रेंडी कार्ड (Teacher’s Day Card) बना सकते हैं।  यह कार्ड झटपट बन भी जाएगा और टीचर को बेहद पसंद भी आएगा। 

Teacher’s day card 

टीचर्स डे पर सिंपल और सुंदर कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक A4 साइज की शीट लें, इसे बीच में से फोल्ड कर दें। अब आगे के पोर्शन में एक तिरछी लाइन खींच कर एक 2 सेंटीमीटर के गैप में लंबी-लंबी वर्टिकल लाइन बनाएं।  इसके नीचे हार्ट शेप बनाएं और अलग-अलग कलर इसमें फिल करें।  स्ट्रिंग्स पर बीच-बीच में डॉट लगाकर एक चैन का डिजाइन बनाएं. ऊपर एक पेंसिल का शेप बनाएं।  इसके ऊपर लाल और नोंक पर पीला कलर करे। नीचे हैप्पी टीचर्स डे (Happy Teacher’s Day) लिखें और पूरे कार्ड में अलग-अलग कलर से डॉट बनाकर एकदम सुंदर सा फ्रंट कवर बनाएं. इसके बाद कार्ड के बीच में आउटलाइन बॉर्डर बनाकर बीच में अपने टीचर के लिए स्पेशल कोट्स लिखें और टीचर्स डे पर उन्हें गिफ्ट करें। 

आजकल इस तरह के कार्ड बहुत चल रहे हैं । इंस्टाग्राम पर भी इस तरह के कई विडिओ आपको देखने को मिल जाएगा जहां बच्चे अपने शिक्षकों के लिए अलग अलग तरह के कार्ड बनाते हैं । आप भी ऐसे विडिओ देखकर अपने टीचर के लिए एक बेहतरीन कार्ड बना सकते हैं । 

 

Latest News