Tax From Gold Earning: गोल्ड की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देख रही है। अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में काफी तेजी दिख रही है। मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में 22 से 24 कैरेट वाली गोल्ड की कीमतें 74 हजार रुपये 10 ग्राम पहुंच गई हैं। अभी जिन लोगों ने गोल्ड में निवेश किया है उनकी मौज होने वाली है। अगर आप भी गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। जब भी बात निवश की आती तो अधिकतर लोग गोल्ड में ही निवेश करते हैं तो आपको पता है कि गोल्ड से हुई इनकम पर कितना टैक्स लगता है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मिलेंगे कई निवेश ऑप्शन

आज के समय गोल्ड में निवेश करने के काफी सारे तरीके हैं जैसे कि गोल्ड बॉन्ड हैं। फिजिकल गोल्ड सोने के रूप में हमारे पास होती है जैसे ही घर में पड़े गहने या फिर गोल्ड ब्रिक या फिर क्वाइन है। कुछ लोग गोल्ड खरीद कर उसे बैंक लॉकर में रख लेते है और कीमत के बढ़ने पर उसको सेल कर देते हैं। गोल्ड में इनवेस्ट करने के लिए कुछ लोग गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश करते हैं तो कुछ लोग वर्चुअल गोल्ड भी पर्चेज करते हैं ऐसे में गोल्ड सेल करने पर कितना अदा करना होता है किसी को नहीं पता होता है।

कितना देना होगा टैक्स

अगर गोल्ड 3 साल के भीतर बेचा गया है तो इस बिक्री से होने वाले लाभ पर इनकम टैक्स स्लैब के हिलाब से टैक्स देना होता है। अगर गोल्ड को 3 साल के बाद सेल किया जाता है तो इस पर 20.8 फीसदी कीा टैक्स देना होता है। इस तरह से गोल्ड म्युचुअल फंड पर 3 साल से कम पर इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स अदा करना होगा। गोल्ड म्युचुअल फंड ईटीएफ को 3 साल के बाद सेल करने पर 20.8 फीसदी का टैक्स अदा करना होगा।

क्या है कैलकुलेशन

अब यदि आप ये सोच रहे हैं कि आपका ही गोल्ड और आपसे ही टैक्स क्यों लिया जा रहा है। कैलकुलेशन के हिसाब से यदि आने 5 लाख रुपये तक का गोल्ड लिया है और कुछ ही सालों के बाद 8 लाख रुपये का होता है। ऐसे में आपको 8 लाख रुपये नहीं बल्कि तीन लाख पर टैक्स चुकाना होगा। इसका लाभ ये है सिर्फ उतना ही टैक्स अदा करना होगा।

Latest News