नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने रिश्ते मजबूत और देश की तरक्की के लिए आए दिन दौरे करते रहते हैं. एक बार फिर नरेंद्र मोदी विदेशी यात्रा आज से शुरू है. नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की यात्रा पर जा रहे हैं. आज से शुरू हो रही नरेंद्र मोदी की ब्रुनेई यात्रा के दौरान बोल्किया उनकी मेजबानी करते नजर आएंगे.

क्या आपको पता है कि ब्रुनेई सुल्तान बोल्किया की दौलत लगभग 30 अरब मानी जाती है. यह मुख्य रूप से ब्रुनेई के तेल और प्राकृतिक गैस भंडार से अर्जित की जाती है. इसके साथ ही सुल्‍तान की जीवनशैली बेहद आलीशान मानी जाती है. इसके साथ ही उनका घर ‘इस्ताना नूरुल ईमान’ पैलेस दुनिया का सबसे बड़ा महल माना जाता है, जिसके देखते हुए लोगों की आंखें चकाचौंध होती हैं.

इस महल को अरबों रुपये की लागत से बनाया गया है. मोदी का यह दौरा भारत की अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह सुल्तान कई प्लेन और कारों का मालिक भी है, जिसकी हिस्ट्री जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

ब्रुनेई सुल्तान बोल्किया से जुड़ी जरूरी बातें

20 लाख वर्ग फीट में फैला यह महल हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है. इस महल को 1984 में निर्मित किया गया था. ब्रुनेई की ब्रिटेन से आजादी के समय बनाया गया था. महल को बनाने में 2,250 करोड़ रुपये में बनाया गया था. इस महल में 22 कैरेट गोल्ड के गुंबद, 1,700 कमरे, 257 बाथरूम और 5 स्विमिंग पूल भी हैं. अकेले गैरेज में 110 गाड़ियां हैं. ब्रुनेई के सुल्तान के 200 घोड़ों के लिए वातानुकूलित अस्तबल भी हैं.

उनके पास करीब 7000 कारें हैं. इसमें 300 फेरारी और 500 रोल्ड रॉयस शामिल हैं. वहीं, कुल कीमत की बात करें तो 5 अरब डॉलर से भी ज्यादा मानी जाती है. सबसे खास बात कि सुल्तान के पास कई जेट प्लेन भी हैं, जो हमेशा तैयार रहते हैं. हसनल बोल्किया करीब 3,000 करोड़ का सोने का पानी चढ़ा बोइंग 747 जेट विमान भी तैनात रखते हैं. इसके साथ ही एक शानदार बेडरूम, लिविंग रूम और सोने के वॉश बेसिन भी शामिल है.

दो दिन के दौर पर पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी 3 से 4 सितंबर के दौरान ब्रुनेई की यात्रा पर रहेंगे. भारत के विदेश मंत्रालय की मानें तो इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूती मिलेगी. नरेंद्र मोदी सुल्तान हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई के दौरे पर हैं. पीएम मोदी की ब्रुनेई की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इससे पहले वे अपने कार्यकाल में वहां नहीं गए हैं.

Latest News