क्रिकेट को भारत के लोग धर्म की तरह लेते है । ऐसे में क्रिकेटर की डेली लाइफ को भी वो फॉलो करते है । कई बार क्रिकेट खिलाड़ी की लाइफ बहुत ही motivational होती है । वही कई बार उनके चर्चा में होने की वजह कोई controversy भी हो जाती है । 

आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे है, जिसमें एक क्रिकेट खिलाड़ी के ऊपर में लंदन के एक स्टोर में चोरी का इल्जाम लग गया था । इस खबर के जरिए हम आपको बताने जा रहे है क्या था वो पूरा वाकिया? 

ये क्रिकेटर थे ओपनर बल्लेबाज और मुंबई के 1970-71 के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान सुधीर नाइक जो लगभग 78 साल जिए। 1974-1975 में ही करियर के 3 टेस्ट और 2 वनडे खेल लिए थे। 1974 में हेडिंग्ले, लीड्स, इंग्लैंड में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में, भारत के लिए पहला 4 इन्हीं सुधीर ने लगाया था। पिछले साल, दादर में, अपने घर में गिरने के बाद आई चोट से ऐसे अस्पताल गए कि वापस नहीं लौटे।

उनके एक्टिव क्रिकेट और उसके बाद के क्रिकेट से जुड़े करियर के बारे में बहुत कुछ लिख सकते हैं पर यहां सीधे उस नाकामयाब टूर के उस शर्मनाक दिन पर चलते हैं। अजीत वाडेकर कप्तान थे और टीम टूर में तीनों टेस्ट और दोनों वनडे हारी। इन हार से भी बड़ा था ख़राब खेलना, टीम के बड़े खिलाड़ियों के बीच आपसी अनबन में खुलेआम झगड़े और यहां तक कि टेस्ट में एक बार तो पूरी टीम सिर्फ 42 रन पर आउट हुई। सुधीर ने कई साल बाद कहा भी- बृजेश पटेल, मदन लाल और मेरे जैसे लोगों के लिए, जो पहली बार किसी इंटरनेशनल टूर पर थे, ये सब देखना…बड़ा डिप्रेसिंग था।  

उनके ऊपर इस तरह का आरोप सच में बहुत चौंकाने वाला था क्योंकि सुधीर एक ईमानदार क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे । उस समय उनकी मदद टीम के साथी खिलाड़ियों ने की थी । बाद में खबर निकल कर सामने आई कि चोरी सुधीर ने नहीं बल्कि किसी और ने की थी । 

 

Latest News