Business Idea: अगर आप नौकरी के साथ में बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही खास हो सकती है। आपको बता दें इस बिजनेस के जरिए आप मोटा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को महिलाएं घर बैठे ही कर सकती हैं। अगर आपके पास खाली समय है तो आप इस टाइम का इस्तेमाल करके अच्छी खासी कमाई होगी। दरअसल हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वह गिफ्ट बास्केट बनाने है। यदि अगर आपको सजावट करनी अच्छी लगती है तो आप इस बिजनेस के द्वारा इस बिजनेस की इनकम कर सकते हैं।

आज के समय ज्यादातर लोगों को गिफ्ट की देने की जरुरत होती है। इसमें खासतौर पर लोगों को ज्यादा मोलभाव नहीं करते हैं। गिफ्ट बास्केट की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। होली के मौके पर काफी सारे लोग गिफ्ट देते हैं। ऐसे में इसकी मांग तेजी से बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: इस तरह से ले सकते है आधार कार्ड से लोन, जान लीजिए पूरी प्रक्रिया 

इसे भी पढ़ें: Post Office Scheme: आप भी बनना चाहते हैं कम समय में लखपति, तो इन योजनाओं में करें निवेश

जानें गिफ्ट बास्केट बिजनेस

गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में काफी प्रकार के गिफ्ट देने के लिए एक बास्केट बनाई जाती है। इसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता है। आप इस टोकरी को घर में ही बना सकते हैं। आप अलग प्रकार के अलग-अलग कीमत में गिफ्ट बास्केट तैयार किया सकता है। मौजूदा समय में काफी सारी कंपनियां गिफ्ट बास्केट बनाना काम शुरु किया जा चुका है। समय के साथ में गिफ्ट पैकिंग में काफी बदलाव आया है। गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में आपको काफी कम निवेश कर सकते हैं। इसको 5 से 8 हजार रुपये में शुरु कर सकते हैं।

गिफ्ट बास्केट की होगी जरूरत

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको गिफ्ट बास्केट या फिर बॉक्स रिबन की आवश्यकता होगी। वहीं एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट समान, ज्वैलरी के पिस्स, सजावटी सामग्री, फैब्रिक पीस, पतला तार, वायर, मार्कर पेन, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप जैसे समान की आवश्यकता जरुरत होती है।

इसे भी पढ़ें: SIP Investment: आप भी घर बैठे बन सकते है करोड़पति, बस इस तरह से करें SIP में निवेश

इसे भी पढ़ें: Bhadrapada Purnima: भाद्रपदा पूर्णिमा मनाए जाएगी दो दिन? माँ लक्ष्मी कि सदैव कृपा पाने के लिए बस करें ये काम?

मार्केटिंग कैसे करें

गिफ्ट बास्केट के बिजनेस के बाजार करने के लिए एक सैंपल गिफ्च बना कर तैयार करना है। उसको अपने पास मार्केट में बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखाना है. आप चाहें तो ऑनलाइन वेबसाइट पर सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन गिफ्ट बास्केट को सेल कर सकते हैं। आप अपने गिफ्ट बास्केट की कीमत को जरा कम ही रखें जिससे आसानी से बेच सकें। इस बिजनेस को घर या फिर दुकान किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने घर से बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

Latest News