Sukanya Samridhi Yojana: आपके घर में अगर बेटी की किलकारिया गूंजी तो समझो आप बहुत ही किस्मत वाले हैं. भारत में कई शानदार स्कीम चल रही हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों को अमीर बनाने का काम कर रही है. आप भी अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवाकर बेटी की शादी और पढ़ाई से मुक्ति पा सकते हैं.

निवेश करने के बाद 21 साल की उम्र में इतना रकम मिल जाएगी कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे. इस योजना में जु़ड़ने वाली बेटियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. स्कीम की शुरुआत साल 2015 में की गई थी, जो हर किसी का दिल जीतने का काम कर रही है. आप भी अपनी बेटी का भविष्य बेहतर बनाने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम में आराम से अकाउंट खुलवाकर निवेश करने का काम करना होगा.

सुकन्या समृद्धि योजना पर मिल बड़ा अपडेट

भारत की बड़ी संस्थाओं में गिने जाने वाली पोस्ट ऑफिस जांजगरी के जीडीएस शशिकिरण राठौर ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता सरकार की एक जनकल्याणकारी योजना है. इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. उन्होंने बताया कि इस योजना में मध्यम वर्ग से लेकर निम्न वर्ग तक के परिवार आराम से भाग ले सकते हैं.

योजना के अनुसार, 10 वर्ष तक की लाडो के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ओपन कराने का काम कर सकते हैं. एसएसवाई खाता ओपन कराने के लिए पोस्ट ऑफिस में एक फॉर्म देना होगा. इसमें फॉर्म भरने के बाद आधार कार्ड की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाने की जरूरत होगी.

इसके साथ ही माता-पिता के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी भी लगाने की जरूरत होगी. योजना में मिनिमम 250 रुपये अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश करने का काम कर सकते हैं.

मिलेगा इतने लाख का रिटर्न

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी की उम्र 15 वर्ष होने तक निवेश कर सकते हैं. स्कीम में सालाना 1.5 लाख रुपये अधिकतम निवेश करना होगा. मौजूदा समय में सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. इसमें हर महीना 10,000 रुपये निवेश कर रहे हैं, तो 21 साल की उम्र में राशि करीब 55.61 लाख रुपये होगी। इस योजना में 17.93 लाख रुपये निवेश करने का काम कर सकते हैं. वहीं, अगर बेटी के नाम 1,50,000 रुपये निवेश करने का काम कर सकते हैं, राशि 69.8 लाख रुपये तक मिल सकती है.

Latest News