कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2024 का टियर 1 चरण 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। यह परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप B और C के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जिन उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए यह समय अपने अध्ययन और तैयारी को अंतिम रूप देने का है। परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न और आवश्यक दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।

SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा का पैटर्न 

SSC CGL टियर 1 परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है और इसमें चार अलग-अलग विषयों जैसे- जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन प्रत्येक section  25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 50 नंबर का होगा। पेपर सॉल्व करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।  जो उम्मीदवार प्रथम चरण के एग्जाम को पास कर जाएंगे उन्हें द्वितीय चरण के एग्जाम में बैठने की अनुमति दी जाएगी। 

नेगेटिव मार्किंग भी होगी  प्रश्न का उत्तर संभाल कर दे

आपकी जानकारी के लिए बता दे की SSC CGL टियर 1 परीक्षा के अंतर्गत नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान प्रावधान निर्धारित किया गया हैं।  इसलिए प्रश्नों का उत्तर सोच समझ कर दे ।

 

प्रत्येक साल लाखों की संख्या में वैकेंसी निकाली जाती हैं।

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रत्येक साल लाखों की संख्या में वैकेंसी निकाली जाती हैं। जिसके अंतर्गत लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस एग्जाम को देते हैं। जो लोग इस एग्जाम को पास कर जाते हैं उन्हें भारत सरकार के कई सरकारी विभागों में नौकरी प्रदान की जाती हैं।

SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • उम्मीदवारों को परीक्षा के समय सटीकता और गति पर ध्यान देना चाहिए। समय प्रबंधन इस परीक्षा में सफलता की कुंजी है।
  • परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करें।

SSC CGL टियर 1 परीक्षा  संबंधित ऑफिशल पोर्टल

SSC CGL टियर 1 परीक्षा  के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशल पोर्टल  ssc.gov.in. पर जा सकते हैं।

Latest News