SIP Growth: अगर आप निवेश करके लाखों का फंड चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें इस समय अधिकतर लोग एसआईपी कर रहे हैं। क्यों इस समय रिटेल निवेशकों के लिए एसआईपी काफी पॉपुलर है। बता दें इस समय Zerodha Fund House के एक अध्ययन के मुताबिक बीते दो सालों में एसआईपी खातों की संख्या में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जुलाई 2024 तक ये संख्या 9 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

एसआईपी में निवेश करने के लिए ज्यादातर लोग आकर्षित कर रहे हैं। मार्च 2022 से मार्च 2024 के बीच में इसमें 56 फीसदी से ज्यादा का इजाफा किया है। बहराल एसआईपी रकम करीब 2200 रुपये से 2500 रुपये के बीच में स्थिर रही है।

मार्च 2022 से मार्च 2024 के बीच में एसआईपी कराने वालों की संख्या 59 फीसदी ज्यादा हो गई है। जो कि 5.28 करोड़ से बढ़कर 8.4 करोड़ हो गई है। अध्ययन ने बताया है कि ये रुझान फाइनेंशियल ईयर 2025 में भी जारी है। इससे जुलाई 2024 तक एसआईपी खाते की कुल संख्या 9 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

एसआईपी में योगदान करने पर इजाफा हो गया है। मार्च 2022 में जहां एसआईपी योगदान करीब 12 हजार करोड़ रुपये था। वहीं मार्च 2024 तक ये 19 हजार करोड़ रुपये हो गया है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले कुछ महीनों में एसआईपी में निवेश 23 हजार करोड़ से ज्यादा हो गया है जो कि मार्च 2022 से करीब 89 फीसदी बढ़ गया है।
1 हजार रुपये मंथली एसआईपी पर मिलेंगे 17 लाख रुपये

Zerodha Fund House के अनुसार, स्टेप अप एसआईपी, जो कि साधारण एसआईपी का एक शानदार वैरिएशन है। बढ़ रही इनकम के साथ में निवेश में बढ़ोतरी करने का साधन है। यदि आप निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआईआई में शुरुआत से लेकर मार्च 2005 से लेकर 2024 तक मंथली 1 हजार रुपये की एसआईपी किया होता, तो उसका निवेश 12 लाख रुपये से ज्यादा का होता है।

अगर इस एसआईपी में 5 फीसदी का इजाफा हो जाता है तो आपको 17 लाख रुपये का फंड मिल सकता है। 15 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ में ये पैसा 35 लाख रुपये हो सकता था। 25 फीसदी का सालाना इजाफा ये करीब 84 लाख रुपये तक जा सकता था।

जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़ती है तो एसआईपी की रकम बढ़ाने से काफी समय में ज्यादा फंड जमा हो सकता है। अधिकतर सैलरीड लोग सालाना सैलरी बढ़ने और बोनस पाने की आशा रखते हैं ऐसे में आपकी इनकम के बढ़ने के साथ में एसआईपी की रकम भी बढ़ाकर इसमें निवेश कर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

Latest News