Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बीते महीने 24 तारीख को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके संन्यास की खबर से सभी फैंस काफी दुखी थे।

हालांकि अब उन्होंने एक बार फिर मैदान पर वापसी करने का फैसला कर लिया है और वह 22 सितंबर को फिर से मैदान पर दिखाई देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) किसके खिलाफ वापसी करने वाले हैं।

मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं Shikhar Dhawan

दरअसल, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब वह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। हालांकि वह अंतरराष्ट्रीय या फिर घरेलू क्रिकेट में नहीं बल्कि लीजेंड्स लीग में खेलते दिखाई देने वाले हैं। वह 22 सितंबर को लीजेंड्स लीग 2024 (Legends League Cricket 2024) के मैच नंबर तीन में गुजरात ग्रेट्स की ओर से खेलते दिखाई देने वाले हैं।

लीजेंड्स लीग में खेलते दिखाई देंगे शिखर धवन

बता दें कि इस समय भारत में लीजेंड्स लीग खेली जा रही है और इसके मैच नंबर तीन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) गुजरात ग्रेट्स की ओर से खेलते दिखाई देने वाले हैं। ज्ञात हो कि शिखर धवन लीजेंड्स लीग 2024 (LLC 2024) में गुजरात ग्रेट्स की कप्तानी कर रहे हैं और यह उनका पहला सीजन है। मालूम हो कि अब तक लीजेंड्स लीग के दो सीजन खेले जा चुके हैं और इसका तीसरा सीजन 20 सितम्बर से शुरू हुआ है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का फाइनल 16 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन इसके मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे। लीजेंड्स लीग के प्रेमियों को बता दें कि इसके लाइव मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जा रहा है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 22 सितंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे। मालूम हो कि लीजेंड्स लीग 2024 में शिखर धवन के अलावा दिनेश कार्तिक भी खेलते दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने भी इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें: YES Bank और IndusInd Bank में 36 महीने के लिए ₹3600 मंथली की RD कराएंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Latest News