भारत और बांग्लादेश  के बीच  चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपना शिकंजा कस लिया है । बांग्लादेश के बल्लेबाजों की भारत के गेंदबाजों के सामने एक ना चली । लेकिन बांग्लादेश की पारी के दौरान star allrounder शाकीब अल हसन का एक विडिओ बहुत तेजी से वायरल हो रहा है? इस विडिओ में शाकीब अल हसन कुछ चबाते हुए नजर आ रहे है । आइए जानते है क्या है पूरी बात? 

अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब बल्लेबाजी करने के लिए तब आए जब बांग्लादेश का स्कोर 36 रन था और उसके चार विकेट गिर चुके थे । हालाँकि, उन्होंने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा लेकिन अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि अपनी एक अजीबोगरीब हरकत से। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में शाकिब अपने हेलमेट का पट्टा काटते नजर आ रहे हैं। हालाँकि, करीब से देखा तो पता चला कि वह एक धागे को काट रहे थे जबकि उनका हेलमेट का पट्टा अभी भी अपनी जगह पर था। गौर करने वाली बात यह है कि जब शाकिब नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गए तो उन्होंने धागा काटना छोड़ दिया। हर कोई हैरान था कि वो ऐसा क्यों कर रहे है। 

इसका जवाब कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने दिया। उन्होंने बताया कि धागे पर काटना शाकिब के लिए अपना हेलमेट सीधा रखने का एक संकेत था, यानी गेंदबाज का सामना करना, शारीरिक रूप से नहीं तो कम से कम उसके दिमाग में। शाकिब ने पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 64 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली जबकि उनकी टीम पहली पारी में 47.1 ओवर में 149 के स्कोर पर ढेर हो गयी। 

बता दें कि इससे पहले भारत ने भी आर आश्विन और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन पारी के बदौलत 376 का स्कोर बनाया । पहली पारी के आधार पर भारत को 227 रन की बढ़त मिली थी । 

 

Latest News