Hania Aamir Skin Care Routine: पाकिस्तान इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस हनिया आमिर (Hania Aamir) जिनकी फैन फोल्विंग भारत के दर्शकों द्वारा भी काफी अच्छी खासी है। उनके ड्रामा शोज चाहे वो फिरोज खान के साथ इश्किया हो या मेरे हमसफ़र हो ये पाकिस्तान के साथ भारत में काफी ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया गया। हनिया न केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि अपने किलर अंदाज और ख़ूबसूरती से भी ये लोगों के दिलों में राज कर रही हैं।

एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में अक्सर विथआउट मेकअप के कई सारी तस्वीरों को साझा करती रहती हैं, मेकअप के बिना भी वे किसी भी हसीन अप्सरा से कम नहीं लगती हैं। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि हनिया आमिर के ख़ूबसूरती के पीछे आखिर क्या वजह है और उनका स्किन केयर रूटीन क्या है। ऐसे में आज हम इनसे जुड़े कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स को शेयर करने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप ग्लोइंग त्वचा इजली घर बैठे पा सकेंगें।

न होने दें कभी भी डिहाइड्रेशन

यदि आप भी हनिया आमिर की तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो बॉडी में कभी भी पानी की कमी यानी कि डिहाइड्रेशन नहीं होने देना है। भरपूर मात्रा में पानी पीने से शरीर प्राकर्तिक रूप से ग्लो करेगी। हनिया आमिर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान रिवील किया कि वे अच्छी खासी मात्रा में पानी पीती हैं। इसके आलावा कभी सनस्क्रीन को भी अच्छे से प्रॉपर्ली अप्प्लाई करती हैं। अगर इन दोनों का आप रोजाना ध्यान रखेंगें तो स्किन ग्लोइंग, हेल्थी, प्लम्पी और सॉफ्ट होने लगती है।

फेस मास्क को स्किन रूटीन में शामिल करना होता है बहुत जरूरी

हनिया आमिर की तरह नेचुरली ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो अपने स्किनकेयर रूटीन में फेस मास्क को जरूर शामिल करें। हनिया हफ्ते में एक बार फेस मास्क को जरूर अप्लाई करती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वो अक्सर इस तरह के फेस मास्क को चुनती हैं जिनमें ग्रीन टी, एलोवेरा, विटामिन ई और विटामिन सी जैसे इंग्रीडिएंट्स हों।

रेगुलर एक्सफ़ोलिएशन से रिमूव करें डेड सेल्स को

ब्यूटी केयर रूटीन में रेगुलर एक्सफ़ोलिएशन को शामिल करना बहुत ही ज्यादा अहम होता है। इसके पीछे का कारण है कि धूल, मिटटी और धूप के कारण त्वचा में डेड सेल्स एकत्रित होती रहती हैं। ऐसे में रेगुलर बेसिस पर डेड स्किन को रिमूव करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में हनिया की ख़ूबसूरती हमेशा बरकारार रहती है क्यूंकि वो समय समय पर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती है।

स्किनकेयररूटीन फॉलो करने के साथ न भूलें नींद पूरी करना और डाइट रूटीन को फॉलो करना

ध्यान में रखें कि फेस में ग्लो तभी आता है जब आप अंदर से भी स्वस्थ हों। इसलिए प्रॉपर नींद और डाइट फॉलो करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। हनिया आमिर अपनी त्वचा में ग्लो को बरक़रार रखने के लिए प्रॉपर नींद तो लेती ही हैं साथ ही साथ स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करती हैं। इसके आलावा डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करती हैं जो कई सारे विटामिन्स,मिनरल्स और पोषक तत्वों से भरपूर हों।

Latest News