अगर आप स्कूटर खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हाँ दोस्तों अपने सही सुना अगर आप हौंडा की स्कूटर कम कीमत में खरीदने की सोच रहे है तो सेकंड हैंड मार्केट में honda activa मिल रहा है। वो भी बेहद ही कम कीमत है। अगर आप कम कीमत में ये स्कूटर लेना चाहते है। तो बने रहे अंत तक हम आपको पूरी जानकरी दे रहे है। आइये जानते है डिटेल्स।

जैसे की आप सभी को पता ही होगा की इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटी Honda Activa ही है। इस स्कूटर की डिमांड काफी धांसू और इसकी माइलेज और परफॉरमेंस को देखते हुवे इस को काफी पसंद भी किया जाता है।

मार्केट में तहलका मचाने आ रही है, ये इलेक्ट्रिक कार, लेवल 2 ADAS, 445km रेंज और बहुत कुछ

भारत में लॉन्च होने वाली है ये 3 नई इलेक्ट्रिक कारें, 500 किमी से अधिक रेंज

Honda Activa शक्तिशाली इंजन और  माइलेज

आपको जानकारी करदें की ये Honda Activa 2010 की मॉडल है और इसमें 109cc का एयर-कूल्ड, चार-स्ट्रोक इंजन लगा है। जो 8.15 bhp का अधिकतम पावर और 8.79 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन स्कूटर को आसानी से ट्रैफिक में नेविगेट करने करता है और माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर में आपको 60 तक माइलेज आसानी से मिल जाती है। अगर आप लम्बी सफर घूमना पसदं करते है। तो आपके लिए ये स्कूटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है .

Honda Activa सुरक्षा फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Honda Activa में कई सारे फीचर्स दिए है इसके अलावा इस स्कूटी की सवारी बेहद आरामदायक है। इसका सस्पेंशन सिस्टम आपको बम्प्स और खराब सड़कों से बचाता है। इसके अलावा, स्कूटर में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस है, जिससे आप अपनी जरूरी चीजें आसानी से रख सकते हैं। सुरक्षा के लिए, Honda Activa में ड्रम ब्रेक लगा है जो आपको तुरंत रुकने में मदद करता है।

Honda Activa की कीमत  

कीमत की बात करे तो इस स्कूटर की कीमत इंडियन शोरूम में 70 हजार के आस पास है लेकिन अगर आपके पास पैसा कम है तो आप इस स्कूटर को बेहद कम कीमत में खरीद सकते है। जी हाँ aapne सही सुना ये स्कूटर OLX में बिक रहा है मात्र 25 हजार में अगर आप इसको लेना चाहते है। तो OLX में विजिट करें।

Hyundai Venue E+ हुआ लॉन्च, सनरूफ और 6 एयरबैग्स के साथ अब और भी किफायती

Mahindra की XUV.e9 EV कूपे टेस्टिंग के लिए पहली बार आई नज़र – जाने डिटेल्स

Latest News