नई दिल्लीः भारत में पहले नंबर का बैंक गिने जाने वाला एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए लिए नए-नए प्लान लेकर आता रहता है. क्या आपको पता है कि एसबीआई की तरफ से अब कई तरह की स्कीम ऑफर की जा रही हैं, जिसका समय रहते लाभ ले सकते हैं. एसबीआई की ज्यादातर स्पेशल एफडी सेविंग स्कीम घरेलू और एनआरआई ग्राहकों को मोटा ब्याज देने का काम करती हैं.

कुछ दिन पहले ही एसबीआई की ओर से अमृत कलश और एसबीआई वीकेयर जैसी योजनाए लॉन्च करने का काम किया गया है. अमृत कलश योजना सभी नागरिकों और वरिष्ठ लोगों के लिए मानी जाती हैं. अगर आप एसबीआई की इन स्कीम्स से जुड़कर मोटा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो महत्वपूर्ण बातों को समझना होगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

Read More: केंद्रीय कर्मचारियो की बल्ले बल्ले, सितंबर में इस तारीख को बढ़ने वाला है 3% DA

Read More: Samsung Galaxy A25 5G फोन को खरीदें अब 4000 रुपये के डिस्काउंट पे, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मिलता है तगड़ा प्रोसेसर

अमृत कलश योजना बना रही अमीर

देश की धाकड़ स्कीम में गिने जाने वाली एसबीआई की अमृत कलश योजना 400 दिनों के लिए हैं, जो हर किसी को अमीर बनाने का काम कर रही है. इस स्कीम में सामान्य नागरिकों के लिए 7.10 फीसदी सालाना ब्याज प्रोवाइड कराया जा रहा है. सानियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी तक की ब्याज भी देने का काम कर रहा है. एसबीआई की इस योजना में निवेशकों की आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई है. एसबीआई की घोषणा के अनुसार, आप तय तारीख तक योजना में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.

वीकेयर योजना भी बना रही अमीर

एसबीआई की वीकेयर योजना सीनियर सिटीजन के लिए शुरू कर दी गई है. इसमें लोगों को नियमित ब्याज दर पर अधिक 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज दिया जाता है. यह योजना नए जमा और रिन्यू दोनों के लिए दी जा रही है, जिसकी वैलिडिटी 30 सितंबर तक है. आप इस तारीख तक जुड़ने का काम कर सकते हैं.

अमृत वृष्टि योजना भी बना रही अमीर

एसबीआई की अमृत वृष्टि योजना लोगों को मालामाल करने का काम कर रही है, जिससे जुड़कर मौके का लाभ ले सकते हैं. इस योजना में लोगों को 444 दिनों के लिए निवेश करना होगा, जो एकदम बढ़िया अवसर है. इसमें लोगों को 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 0.25 फीसदा अतिरिक्त ब्याज का लाभ दिया जा रहा है.निवेशक इस जमा राशि पर लोन भी ले सकते हैं. इस योजना से आप आराम से 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है, जो किसी बढ़िया अवसर की तरह है.

Latest News