SBI Amrit vrishti fd 2024.निवेश के मामले में लोगों का रुझान फिक्स डिपॉजिट पर है, जो पिछले कई सालों से चला आ रहा है। लेकिन अब लोगों को यहां पर निवेश करने का ऑप्शन धीरे-धीरे कम हो रहा है, इसके वजह कई हैं, जो की बड़ी वजह कम ब्याज का मिलना है। तो वही कई बैंक इस समय स्पेशल एफडी प्लान को संचालित कर रही है, जहां अन्य स्कीम के तुलना में ज्यादा का ब्याज मिल रहा है।

अब बैंक सीमित अवधि के लिए नए-नए फिक्स डिपॉजिट स्कीम लांच कर रही है। लोगों को यहां पर सामान्य एफडी योजनाओं के अलावा ज्यादा का ब्याज दर मिलता है। देश की सबसे बड़ी बैंक में से एक भारतीय स्टेट बैंक है। जो निवेशकों को अपने हाई इंटरेस्ट दर के साथ-साथ कई तरह के लाभ दे रही है।

Read More:-PM Awas Yojan: बिहार में सपनों का घर दूर की कौड़ी! अब सामने आया प्रधानमंत्री आवास योजना में खास अपडेट

Read More:-Weight Loss Tips: वजन को करना चाहते हैं कम तो जानिए कि एक दिन में कितनी रोटी होती है पर्याप्त!

इस समय भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti) एफडी को संचालन कर है, जो सीमिट समय के लिए हैं। स्कीम आप अमीर बनने की ताकत रखता है। तो चलिए यहां पर आप को बताते है इस एफडी स्कीम के बारे में …..

SBI अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti) एफडी बना रही अमीर

बैंक के बेवसाइट पर दी गई जानकारी में एसबीआई अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti) एफडी 444 दिनों में मैच्योर हो रही है, जिससे यहां आम नागरिकों को सालाना 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटिजन को 7.75 प्रतिशत का इंटरेस्ट दिया जा रहा है।

हालांकि लोगों के लिए यहां पर ध्यान में रखने वाली बात यह है आप यहां पर निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, जो जल्द से इस स्कीम में पैसा लगा दें क्योंकि बैंक का कहना है, यहां पर इस विशेष प्रकार के एफडी में आप को 31 मार्च 2025 तक निवेश करने का मौका मिल रहा है। इस स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं।

Read More:-खरीदना है 15 हजार रुपये से कम कीमत में बेस्ट फ़ोन, तो वीवो के ये टॉप 3 फ़ोन होंगे आपके लिए सबसे बेस्ट

Read More:-Blood Pressure को कंट्रोल करने से लेकर Weight Loss तक में फायदेमंद है केले के पत्ते का सेवन, रोजाना के डाइट में ऐसे करें शामिल!

यहां से भी SBI अमृत वृष्टि में मिल रहा खास ब्याज

जिससे पंजाब नेशनल बैंक की 400 दिनों की अवधि वाली एफडी स्कीम के मुकाबले यहां पर आपको बेहतर ब्याज मिला रहा है। इसके आलावा केनरा बैंक, यूनियन बैंक और बैंक आफ बडौदा जैसे इन बैंक की 400 दिन वाली फिक्स डिपाजिट वाली स्कीम से एसबीआई आपको ज्यादा का इंटरेस्ट रेट दे रहा है।

Latest News