Mutual Funds SIP: लॉन्ग टर्म निवश लोगों के लिए काफी बड़ा फंड तैयार करता है। ऐसे में काफी सारी ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं जिनमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। लेकिन ज्यादा से ज्यादा रिटर्न की बात करें तो म्यूचुअल फंड एसआईपी काफी लाभदायक साबित होती है। आपको बता दें म्चूयुअल फंड एसआईपी में लॉन्ग टर्म निवेश के साथ में शानदार रिटर्न प्राप्त होता है। इसमें सिर्फ रिटर्न ही नहीं मिलता है बल्कि लोगों को उसमें कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़ें: Rashifal 20 September: मेष से लेकर के मीन राशि के जातकों का कैसा रहेगा दिन, जानिए!

इसे भी पढ़ें: Post Office की धमाकेदार स्कीम, एक बार निवेश कर मंथली होगी 9250 रुपये की इनकम, जानें कैसे

मात्र 500 रुपये से शुरु करें एसआईपी

एक्सपर्ट के मुताबिक, लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड एसआईपी के द्वारा करीब 12 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होता है। बहराल इसमें उतार-चढ़ाव भी काफी होता है। म्यूचुअल फंड की एसआईपी आप मात्र 500 रुपये से भी शुरु कर सकते हैं। ऐसे में जानेंगे कि कैसे 1 हजार रुपये की एसआईपी से अलग रिटर्न और अलग अवधि में कुल कितना रिटर्न प्राप्त हो सकता है।

1 हजार रुपये में मिलेगे 35.29 लाख रुपये

आपको बता दें ऑनलाइन एसआईपी कैलकुलेटर से पता लगता है कि यदि आप मंथली केवल 1 हजार रुपये की सेविंग करके एसआईपी में पैसा लगाते हैं तो आपको 12 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होता है। वहीं 30 साल के बाद इसमें 35,29,914 रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा। यानि कि मंथली के हिसाब से कुल 3,60,000 रुपये प्राप्त होंगे। ऐसे में तकरीबन 31,69,914 रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा।

जानें कैसे बनेंगे करोड़पति

अगर आप 1 हजार रुपये की एसआईपी पर 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं। ऐसे में आपको 30 साल के बाद 70,09,821 रुपये प्राप्त होंगे। यदि आपको 18 फीसदी के हिसाब से रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 30 सालों के बाद 1,43,25,289 रुपये का फंड प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़ें: इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने ठुकराया था आईपीएल में करोड़ों का ऑफर, अब करनी पड़ रही है 9 – 5 नौकरी 

इसे भी पढ़ें: Ayushman Card: क्या आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है? यहां जानिए आसानी से

SIP में निवेशकों का इजाफा

डेटा के मुताबिक, इस समय एसआईपी में निवेशकों का इजाफा हो रहा है। मंथली की जाने वाली एसआईपी में काफी इजाफा हुआ है। रिकॉर्ड निवेश होने के कारण से एयूएम लाखों करोड़ों पहुंच गया है।

Latest News