Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर हमेशा उनके फैंस सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट करते दिखाई देते रहते हैं। उनके फैंस का कहना है कि बीसीसीआई (BCCI) उन्हें काफी कम मौके देती है, जिस वजह से वह अपने टैलेंट को दुनिया के सामने नहीं रख पाते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि जब उन्हें मौका मिलता है वह खुद फ्लॉप हो जाते हैं और वह सिर्फ सिम्पथी किंग बनकर रह गए हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको संजू सैमसन (Sanju Samson) के बीते कुछ परियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे मालूम चलेगा कि वह कितने पानी में हैं और कितने बाहर।

क्या सिर्फ सिम्पथी किंग बनकर रह गए हैं Sanju Samson?

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत के उन स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके अंदर टैलेंट की भरमार है। लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है वह उसे दुनिया को दिखा पाने में चूक जाते हैं। मालूम हो कि संजू ने साल 2015 में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लिया था। मगर तब से लेकर अब तक वह केवल 46 मैच ही खेल सके हैं।

इसका कारण कहीं ना कहीं उनके खराब प्रदर्शन को माना जा सकता है। हालांकि सिर्फ खराब प्रदर्शन ही नहीं बल्कि कई बार बीसीसीआई भी उन्हें मौके नहीं देती है और इसी वजह से फैंस उन्हें काफी सिम्पथी देते हैं। मगर इसके बावजूद जब कभी उन्हें मौका मिलता है वह फ्लॉप हो जाते हैं। इस वजह से भी कई लोग उन्हें सिम्पथी किंग का नाम दे रहे हैं। यानी एक ऐसा खिलाड़ी, जो केवल सहानुभूति लेने का काम करता है।

कुछ ऐसा है संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन

बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बीते 5 पारियों में केवल एक अर्धशतक जड़ा है। उसके अलावा हर बार वह फ्लॉप रहे हैं। उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में अर्धशतक देखने को मिला था। उन्होंने बीते 5 पारियों में 2 बार खाता तक नहीं खोला है। वहीं एक बार सिर्फ 18 रन बनाए हैं।

इसके अलावा मौजूदा समय में वह दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में भी फ्लॉप हो रहे हैं। इंडिया डी की ओर से खेलते हुए उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 5 रन पर अपना विकेट गवा दिया है, जोकि काफी शर्मनाक है और यही वजह है कि फैंस द्वारा उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि वह दूसरी पारी में कुछ कमाल कर सकेंगे या नहीं और अगर वह कमाल नहीं कर पाते हैं तो धीरे-धीरे उनका क्रिकेट करियर खत्म होने की ओर बढ़ने लगेगा।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: देर रात Nirahua के गोद में बैठकर “टेबल पर लेबल” मिलाती दिखी Aamrapali Dubey, बोल्ड रोमांस से मचा कोहराम

Latest News