Rolls Royce LA Rose Noire Droptail: अगर हम आपसे कहें कि दुनिया मे एक ऐसी कार भी मौजूद है, जिसकी कीमत एक छोटे देश के बजट के बराबर है। तो क्या आप मानेंगे? अगर नहीं, तो जान लीजिए रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल (Rolls-Royce LA Rose Noire Droptail) एक ऐसी कार है। जिसे अमीर से अमीर शख्स को भी खरीदने से 100 बार सोचना पड़ेगा।

आपको बता दें कि रोल्स-रॉयस ला रोज नोइर ड्रॉपटेल (Rolls-Royce La Rose Noire Droptail) एक विशेष और लिमिटेड एडिशन लक्जरी कार है। जिसे कंपनी ने बहुत ही सीमित संख्या में बनाया है। यह कार उन ग्राहकों के लिए बनाई गई है जो अपनी गाड़ियों में भी कला और शान की तलाश करते हैं। इस कार में आपको डिज़ाइन कर साथ ही बेहतर परफॉरमेंस भी मिल जाता है।

Rolls-Royce La Rose Noire Droptail इंजन और परफॉर्मेंस

Best Selling Cars: जुलाई महीने में ये कार बनी नंबर 1, नहीं हो रहा विश्वास! देखें लिस्ट

Monsoon Alert: आंधी तूफान से गिरेंगे खंभे और पेड़, 7 दिन इन राज्यों में तांडव मचाएगी भारी बारिश, जानें अपडेट

रोल्स-रॉयस ला रोज नोइर ड्रॉपटेल (Rolls-Royce La Rose Noire Droptail) कार में 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। जो 563 हॉर्सपावर का अधिकतम पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है, जो बेहद स्मूथ और रिफाइंड ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने में मदद करता है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 4.5 सेकंड में हासिल कर सकती है।

Rolls Royce La Rose Noire Droptail फीचर्स और डिज़ाइन

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम पर तमत्कारिक अपडेट, टंकी फुल कराने से पहले जानें 1 लीटर का भाव

Amazon के बाद Flipkart पर लगी कस्टमर्स की भीड़, Vivo के 50MP वाले फोन्स की हो रही फटाफट बिक्री!

कंपनी की कार रोल्स-रॉयस ला रोज नोइर ड्रॉपटेल (Rolls-Royce La Rose Noire Droptail) का डिज़ाइन ही।इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसके एक्सटीरियर को ब्लैक रोज से प्रेरित होकर कलर किया गया है। जो देखने मे काफी आकर्षक लगता है। इसके इंटीरियर को हाथ से बनाया गया है और इसमें लकड़ी के साथ ही विशेष चमड़े का उपयोग किया गया है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा 360-डिग्री कैमरा, नेविगेशन सिस्टम और प्रीमियम साउंड सिस्टम को जोड़ा गया है। इसके अलावा, इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे कि एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग को भी इनस्टॉल किया गया है।

Rolls-Royce La Rose Noire Droptail कीमत

रोल्स-रॉयस ला रोज नोइर ड्रॉपटेल (Rolls-Royce La Rose Noire Droptail) कंपनी की काफी लक्जरी कार है। जिसके कीमत की अगर बात करें, तो यह 30 30 मिलियन डॉलर यानी 251 करोड़ रुपये से भी कीमत पर बाजार में आती है।

Latest News