Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे हैं और वह हर एक गेंदबाज के साथ एक जैसा सुलूक कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय शायद ही कोई अन्य बल्लेबाज उनसे ज्यादा खतरनाक है।

उनके इस बेखौफ अंदाज और बिना किसी स्वार्थ के खेलने की वजह से उन्हें सेल्फलेस प्लेयर का नया नाम मिल रहा है। लेकिन उनका यह सेल्फलेस अंदाज उन्हीं पर भारी पड़ जाएगा और वह कभी सपने में भी विराट कोहली (Virat Kohli) को नहीं छू सकेंगे।

Rohit Sharma का सेल्फलेस अंदाज पड़ेगा उन्हीं पर भारी

इसमें कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक सेल्फलेस प्लेयर हैं और वह जिस अंदाज से खेल रहे हैं भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है। आने वाले कई युवा उनसे प्रेरित हो रहे हैं। लेकिन उनका यह सेल्फलेस अंदाज उन्हीं पर भारी पड़ जाएगा, क्योंकि इस सेल्फलेस अंदाज की वजह से वह ज्यादा रन नहीं स्कोर कर सकेंगे, जोकि उनके संन्यास के बाद उनके लिए काफी बड़ी चिंता का विषय रहेगा।

दरअसल, किसी भी खिलाड़ी की पहचान अक्सर लोग उसके स्टैट्‍स को देखकर करते हैं। ऐसे में जब कल को हिटमैन का स्टैट्‍स देखा जाएगा तो उनके रन काफी कम रहेंगे। वहीं विराट कोहली के रन सबसे टॉप पर रहेंगे। यही वजह है कि कई फैंस का मानना है कि हिटमैन का सेल्फलेस अंदाज उन्हीं पर भारी पड़ सकता है।

विराट को छू तक नहीं सकेंगे हिटमैन

आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों की उम्र लगभग बराबर है। दरअसल, रोहित शर्मा विराट से बड़े ही हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ऐसे में रोहित चाह कर भी विराट के रनों की बराबरी नहीं कर सकेंगे।

इस समय विराट ने कुल 26942 रन बनाए हैं। जबकि हिटमैन के नाम केवल 19234 रन ही दर्ज हैं। यही नहीं बल्कि रोहित (Rohit Sharma) ने सिर्फ 48 शतक जड़े हैं। जबकि कोहली ने 80 शतक पुरे कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: बस इतना जमा करने पर आपको हर महीने 5,550 रुपये मिलेंगे, जानें पूरी स्कीम 

Latest News