नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है, जिसे लेकर रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ी सक्रिय हैं. भारत हर हाल में अपनी मेजबानी में बांग्लादेश को हराना चाहेगा. बांग्लादेश सीरीज के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग के करियर को लेकर बड़ी बात चल रही है.

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस को छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. अगर उन्होंने मुंबई इंडियंस को छोड़ा तो फिर यह फ्रेंचाइजी के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा. दूसरी तरफ रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस रिलीज भी कर सकती है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी इसे लेकर किसी ने कुछ नहीं कहा है. मीडिया की खबरों में इस तरह का दावा किया जा रहा है, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा.

Read More: Samsung Galaxy S25 की लीक आयी सामने, 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ शानदार कैमरा

Read More: नई सी बोतला ला गाने पर मचाया ऐसा बवाल कि खूब हुई नोटों की बारिश, देखें वीडियो

किस टीम में शामिल हो सकते रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को अगर मुंबई इंडियंस ने रिलीज किया तो फिर आईपीएल ऑक्शन 2025 में उनके ऊपर खूब नोटों की बारिश हो सकती है. माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस की घोर प्रतिद्वंद्वी टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स मोटी बोली लगा सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों टीमें रोहित शर्मा को शामिल करने के लिए 50 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकते हैं.

दिसंबर के महीने में आईपीएल ऑक्शन होना है, जहां तमाम खिलाड़ियों का बाजार सजाया जाएगा. रोहित शर्मा अगर ऑक्शन का हिस्सा होते हैं तो इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. पहले पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर सबसे ज्यादा पैसा बहाया गया था. आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमें जल्द ही रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने वाली हैं.

मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के रिश्तों में खटास

मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के बीच पिछले सीजन से सबकुछ ठीक नहीं बताया जाता है. दरअसल, आईपीएल के 17वें सेशन में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तान से हटाकर हार्दिक पांड्या को यह कमान सौंप दी थी. इसके बाद रोहित शर्मा के नाराज होने की खबरें सामने आई थी. मैच के दौरान मैदान पर भी रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच तालमेल में कमी देखने को मिली थी. मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने वाले फैसले का फैंस ने विरोध किया था.

Latest News