Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2024 बेहद ही शानदार रहा है। इस साल उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के साथ ही साथ बल्लेबाजी में भी कई बड़े कारनामे किए हैं और अब वह आने वाले कुछ दिनों में मात्र 10 रन बनाकर इतिहास रचने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 10 रन बनाकर कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।

10 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 10 रन बनाकर जो रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं वह रिकॉर्ड साल 2024 में बतौर कप्तान 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। मालूम हो कि इस साल रोहित ने अब तक 20 मैचों की 25 पारियों में 45 की औसत और 95 की स्ट्राइक रेट से 990 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।

ऐसे में अगर आने वाले कुछ दिनों में वह 10 रन बना लेते हैं, तो इस साल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर होने के साथ ही साथ बतौर कप्तान साल 2024 में सबसे पहले 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यही नहीं अगर वह 44 रन बना लेते हैं। तो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। हिटमैन रोहित शर्मा यह सभी रिकॉर्ड बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ही अपने नाम कर सकते हैं।

साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित

बता दें कि साल 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 990 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं और उनसे ऊपर इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम दर्ज है, जिन्होंने 1033 रन बना रखे हैं। जायसवाल ने 14 मैचों की 19 पारियों में 60.76 की औसत और 94.68 की स्ट्राइक रेट से यह कारनामा किया है। इस बीच उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं।

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 1125 रन बनाए हैं। बताते चलें की पथुम निसांका ने इस बीच चार शतक और चार अर्धशतक भी जड़े हैं। इस साल सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी वह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. पथुम निसांका -1135
  2. कुसल मेंडिस – 1111
  3. यशस्वी जायसवाल – 1033
  4. रोहित शर्मा – 990
  5. जो रूट – 986

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में खेलते नहीं दिखाई देंगे एमएस धोनी, एक नहीं 3 वजह आई सामने

Latest News