Salary Of Rohit Sharma And Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस समय स्थाई रूप से दो कप्तान हैं. वनडे और टेस्ट टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के पास है तो टी-20 का जिम्मा सूर्य कुमार यादव को सौंप रखा है. दोनों ही खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में आईपीएल का हिस्सा रहते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था.

सूर्य कुमार यादव अपनी पहले ही दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ खरे उतरे, जहां जीत दर्ज कर ली. ऐसा बहुत दिनों बार देखने को मिल रहा है, जब भारतीय टीम के पास स्थाई रूप से दो कप्तान हो. क्या आपको पता है कि भारत के कप्तान की सैलरी कितनी होती है. आपको शायद जानकारी नहीं होगी.

हम अपने आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव को कितनी सैलरी मिलती है. सैलरी इतनी मिलती है कि आप भी सुनकर चौंक जाएंगे, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है. सैलरी से संबंधित डिटेल जानने के लिए आपको नीचे तक आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा.

फटाफट जानिए हिटमैन रोहित शर्मा की कितनी सैलरी

भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शीर्ष के A+ ग्रेड कैटेगरी में डाला हुआ है. इस ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से प्रति साल 7 करोड़ रुपये की सैलरी प्रदान की जाती है. रोहित शर्मा पहले तीन प्रारूप के कप्तान थे, लेकिन अभ टेस्ट और वनडे की कमान हाथ है.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप से सन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा 1 टेस्ट मैच के 15 लाख, 1 वनडे मैच के 6 लाख और 1 टी20 मैच के 3 लाख रुपये दिए जाते हैं.

सूर्य कुमार यादव की कितनी सैलरी

टी-20 के नए नवेले कप्तान सूर्य कुमार यादव की को बीसीसीआई ने B कैटेगरी में डाल रखा है. कैटेगरी के हिसाब से सूर्यकुमार को हर साल 3 करोड़ रुपये की सैलरी प्रदान की जाती है. उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा एक वनडे के 6 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं. एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के 3 लाख रुपये की राशि देने का काम किया जाता है.

वहीं, रोहित की सालाना सैलरी सूर्य कुमार यादव से 4 करोड़ रुपये अधिक है. इसके साथ ही आईपीएल सैलरी की बात करें तो रोहित की मौजूदा आईपीएल सैलरी 16 करोड़ निर्धारित है. सूर्यकुमार की आईपीएल सैलरी 8 करोड़ रुपये निर्धारित कर रखी है.

Latest News