UPSC Mains Exam Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से IAS, IFS और अन्य पदों के लिए मेंस (Mains) परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हो चूका है। UPSC विभाग ने 13 सितम्बर, 2024 को Mains Exam का प्रवेश पत्र जारी किया है। जो भी उम्मीदवार UPSC का आवेदन फॉर्म अप्लाई किये थे और उन्हें इस साल सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा देनी है तो वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

UPSC मुख्य परीक्षा इस साल सितम्बर में 20, 21, 22, 28 और 29 तारीख को आयोजित की जाएगी। UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in है। आइये आगे हम UPSC Mains Exam Admit Card 2024, महत्वपूर्ण तिथियां, प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें, जरुरी दस्तावेजों से जुड़ी जरुरी जानकारी को जानते हैं। 

How To Download UPSC Mains Exam Admit Card 2024 

UPSC Mains Exam का Admit Card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को विभाग द्वारा बताये गए कुछ जरुरी नियमों का पालन करना होगा जो निचे निम्नलिखित हैं। 

1- सबसे पहले आपको UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आना होगा। 

2- फिर आप होम पेज “UPSC Mains Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें। 

3- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको अपना लॉगिन डिटेल्स की जानकारी दर्ज करनी होगी।  

4- फिर आप सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें उसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर शो हो जायेगा। 

5- फिर आप अपने प्रवेश पत्र को अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें। 

6- आप इस एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

UPSC Mains Exam Admit Card 2024 Important Dates

UPSC Mains Exam Admit Card 2024 की कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे टेबल में दी गयी हैं। 

Date of Application 14 February, 2024
Last Date to Apply 06 March, 2024
Last Date Pay Exam Fee 06 March, 2024
Correction Date 07 to 13 March, 2024
New Pre Exam Date 16 June, 2024
Admit Card Available For Pre Exam 07 June, 2024
Pre Exam Result 01 July, 2024
Mains Exam Date 20 to 29 September, 2024
Admit Card Available For Mains Exam  13 September, 2024

UPSC Mains Exam Admit Card 2024 Required Documents

उम्मीदवार UPSC Mains Exam देनें जाते समय अपना UPSC Mains प्रवेश पत्र, सरकारी आईडी प्रूफ, अगर उम्मीदवार ने अपना नाम बदला है, तो सरकार द्वारा जारी photo ID और बदले हुए नाम की मूल राजपत्र।

अधिसूचना, परीक्षा के समय शपथ पत्र और प्रवेश पत्र पर दी गयी जरुरी दस्तावेजों को अपने साथ सुरक्षित तरीके से जरुर ले जाएं। 

UPSC Mains Exam Dates and Timing

UPSC Mains परीक्षा के टाइमिंग की बात करें तो UPSC Mains 2024 की परीक्षा को विभाग कुल पांच दिन आयोजित करेगा। इस परीक्षा की तारीख सितंबर महीने की 20,21,22, 28 और 29 तारीख को है। यह मेंस एग्जाम दो पालियों में होंगी। UPSC Mains Exam 2024 के टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। उसके बाद दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेंगी। 

Latest News