Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर सभी के दिलों पर राज करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बीते 16 सीजन से लगातार हारते आई है और अभी तक उसने दोबारा कोई भी ट्रॉफी नहीं उठाई है। लेकिन आगामी सीजन से पहले उसकी किस्मत बदल गई है और ऐसा लग रहा है, जैसे 17 सालों बाद एक बार फिर यह टीम चैंपियन बन सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्या हुआ है, जिस वजह से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के चैंपियन बनने की आशंका जताई जा रही है।

17 सालों बाद चैंपियन बन सकती है Rajasthan Royals

दरअसल, आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और साल 2008 में ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से अभी तक यह टीम एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। लेकिन आगामी सीजन ऐसा हो सकता है कि यह टीम चैंपियन बन जाए, क्योंकि इस टीम में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाने वाले स्टार खिलाड़ी की एंट्री हो गई है और वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) है।

आईपीएल 2025 में कोचिंग करते दिखाई देंगे राहुल द्रविड़

बता दें कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर कर आ रही है और अब वह आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कोचिंग करने जा रहे हैं। इस वजह से काफी उम्मीदें हैं कि यह टीम चैंपियन बन सकती है। मालूम हो कि बीते कई सीजन राजस्थान की टीम शुरुआती मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाती है। लेकिन अंत में जाकर हार जाती है। ऐसे में द्रविड़ जैसे बेहतरीन कोच के अगुवाई में यह टीम कमाल कर सकती है।

राहुल द्रविड़ पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने साल 2012-13 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी की थी। वहीं साल 2014-15 में टीम डायरेक्टर व मेंटर की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह दिल्ली डेयरडेविल्स में चले गए थे, जोकि अब दिल्ली कैपिटल्स है। ऐसे में अब देखना होगा की क्या द्रविड़ की कोचिंग में आरआर कुछ कमाल कर सकेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: मात्र 30 मिनट के भीतर तैयार करें नारियल की बर्फी को, मुँह में जाते ही पूरी तरह से घुल जाएगी, झट-पट करें तैयार!

Latest News