India vs Bangladesh Test Series: बीते महीने श्रीलंका के साथ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) एक लंबे ब्रेक पर थी। लेकिन यह ब्रेक 19 सितंबर को खत्म होने जा रहा है और भारतीय टीम बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Team) के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है।

मगर इस समय सभी फैंस के मन में सबसे बड़ी चिंता यही बनी हुई है कि आखिर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, क्योंकि इस समय एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन स्टार खिलाड़ी लाइन में लगे हुए हैं। उन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का नाम शामिल है। तो आइए इस लेख के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर बीसीसीआई इन तीनों में से किस खिलाड़ी को सबसे पहले मौका दे सकती है।

पंत, राहुल या ध्रुव जुरेल किसे मिलेगा मौका?

बता दें कि ऋषभ पंत, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल तीनों ही टैलेंट की खान हैं। लेकिन मौजूदा समय में ध्रुव जुरेल की तुलना में पंत और केएल का पलड़ा भारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार ऋषभ पंत साल 2022 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। मगर उससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जो कुछ किया है वो अविश्वसनीय है। ऐसे में उन्हें मौका दिया जाना तय है।

जबकि केएल राहुल इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन दिखाकर आ रहे हैं और उससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर कहर ढाया था। ऐसे में मैनेजमेंट उनपर भी पूरा भरोसा दिखाएगी, जिसके चलते अंतत: जुरेल को ही बलि का बकरा बनाया जाएगा। यानी उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि बीसीसीआई के चयन समिति ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

लेकिन कई एक्सपर्ट्स और फैंस की मानें तो मैनेजमेंट केएल राहुल और ऋषभ पंत को इसलिए मौका दे सकती है, क्योंकि दोनों पहले भी कई बार भारत को अपनी बल्लेबाजी से जीत दिला चुके हैं और आने वाले दिनों में भारत को कई महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में दोनों का खेलना और फॉर्म में रहना काफी जरूरी है। हां, मगर मैनेजमेंट चाहे तो जुरेल को बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में शामिल कर सकती है, जिससे टीम में मजबूती बनी रहेगी।

कुछ ऐसी हो सकती है Bangladesh Test Series के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल/देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आर अश्विन, कुलदीप यादव, और आकाश दीप/अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: Dance Video: हटा सावन की घटा गाने पर सुनीता बेबी धमाकेदार डांस से मचाया बवाल, सीटी मारने लगे लोग

Latest News