अगर ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माना जाए तो हर एक मूलांक वालों का एक अपना स्वामी होता है, और अंक शास्त्र के अनुसार भी ये स्वामी व्यक्ति के जीवन के बारे में कई सारी बातों को उजागर करता है कि व्यक्ति का जीवन कैसा होगा। अभी तक मूलांक के बारे में आपको पता नहीं है तो दरअसल मूलांक जन्म होने वाली तारीख से निकलता है। समझिए कि कोई व्यक्ति किसी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4 होगा।

ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 वाले जातकों के ऊपर राहु का प्रभाव रहता है क्यूंकि अंक 4 के स्वामी राहु हैं। राहु को ज्योतिष में सबसे ज्यादा पापी गृह, मायावी गृह और क्रूर गृह बताया गया है। कहा जाता है कि राहु भ्रम पैदा करने में नम्बर वन है। इसके आलावा जिन लोगों के ऊपर राहु का असर पड़ता है तो ढेरों मुसीबतों को देता है। ऐसे में समझिए कि मूलांक चार वाले लोगों का स्वाभाव, करियर, आर्थिक स्थिति, परिवार और स्वास्थ्य कैसा होता है।

मूलांक 4 में जन्में लोग होते हैं काफी ज्यादा गुस्सैल, जिद्दी और अहंकारी

यदि राहु की दिशा खराब हो तो ये जातक को अहंकारी, गुस्सैल और जिद्दी बना देता है। जिस वजह से इन्हें इसका असर भी देखने को मिलता है। इस राशि के जातक खुद का नुकसान स्वयं ही कर बैठते हैं। लेकिन दूसरी ओर राहु अगर शुभ हो तो कब व्यक्ति को आसमान की ऊंचाइयों को पंहुचा दे इसका पता भी नहीं चलता है। राहु शुभ होने पर व्यक्ति अपने सपनों के पीछे इस कदर लग जाता है कि नाम, सोहरत सब उसके पीछे होती है।

जिंदगी जीने के लिए करना पड़ता है बहुत ज्यादा संघर्ष

राहु के प्रभाव के चलते जातक को बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ जाता है। उसके जीवन में तो जैसे चुनौतियों का भंडार ही लग जाता है। वहीं, अगर वो लक्ष्य की ओर जुटे रहते हैं तो अपने जीवन में सक्सेस जरूर हासिल होती है।

दोस्ती चुटकियों में बदल जाती है दुश्मनी में

वैसे तो ये जातक काफी ज्यादा खुद में खुश रहने वाले होते हैं इसलिए इनसे लोग काफी जल्दी जुड़ते चले जाते हैं। लेकिन अगर सामने वाला इन्हें कुछ बोल दे तो इनकी दोस्ती कब दुश्मनी में बदल जाए इसका पता नहीं चलता है।

भ्रम को दो गुना बढ़ा देता है राहु

ये जातक बहुत ही ज्यादा कठनाइयों में चलने वाले और मेहनती मानें जाते हैं। लेकिन भ्रम के कारण ये सही और गलत के बीच फासले का पता नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में इसका नुकसान उन्हें सीधे तौर पर उठाना पड़ता है। वैसे तो रिलेशनशिप प्रॉब्लम बरक़रार रहती है, लेकिन शादी के बाद इनके जीवन में कई तरह के बदलाव देखे जाते हैं जो पॉजिटिव होते हैं।

कैसा होता है इन लोगों का लक और करियर

बताते चलें कि मूलांक 4 वाले जातकों को करियर में बाधाओं और कई तरह की चुनौतियों का जमकर सामना करना पड़ता है। अगर ये ध्यान न दें तो इनकी पढाई तक छूट जाती है। लेकिन अगर ये फैसला कर लें कि जीवन में उन्नति प्राप्त करके मानेंगें तो इनकी तररकी को कोई नहीं रोक सकता है। इस जातक के लोग पायलट, पोलीटिक, प्रोफेशनल या लीडर बनकर खूब सफल होते हैं।

Latest News