कहते है गेंदबाज जोड़ी में ज्यादा खतरनाक होते है । दुनिया भर में कई ऐसी गेंदबाजी जोड़ी हुई जिन्होंने साथ में मिलकर कमाल किया । जैसे स्टुअर्ड ब्राउड,  जिम्मी एंडरसन; अनिल कुंबले और हरभजन सिंह । वर्तमान समय में अगर टेस्ट मैचो में गेंदबाजी जोड़ी की बात की जाए तो आर आश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे पहले आएगा । दोनों एक दूसरे का भरपूर साथ देते है और समय समय पर एक दूसरे की तारीफ भी करते है ।

हाल ही में इन दोनों ने गेंदबाजी जोड़ी के तौर पर नहीं बल्कि बल्लेबाजी जोड़ी के रूप में कमाल दिखाया है । जिसके बाद आर आश्विन रवींद्र जडेजा तारीफ करते दिखे । 

प्रेस से बात करते हुए आश्विन ने कहा कि रवींद्र जडेजा नैसर्गिक प्रतिभा के धनी है और इस वजह से वो हमेशा उनसे ईर्ष्या करते है । वो जिस हिसाब से batting, बोलिंग और fielding करते है वो कबीले तारीफ है । वो अपने काम को बखूबी करना जानते है और इसलिए मैं उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूँ। 

बता दें कि टेस्ट मैच के पहली पारी में आर आश्विन ने शानदार शतक लगाया था इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने भी 86 रनों की पारी खेली थी । इस पारी के बारे में बात करते हुए आश्विन ने कहा कि दूसरे छोड़ पर रवींद्र जडेजा खड़े थे और इस वजह से उन्हें शतक पूरा करने में बहुत मदद मिली । आश्विन ने ये भी कहा कि पिछले कुछ सालों में रवींद्र जडेजा ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है और मैं भी उनसे बहुत कुछ सीखता हूँ । 

गौरतलब हो कि पहले मैच के पहली पारी में बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी और भारत के ऊपरी क्रम को ध्वस्त करके रख दिया था। जिसके बाद आर आश्विन और रवींद्र जडेजा ने ही पारी को संभाला । इन दोनों ने 199 रन की साझेदारी की । जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 376 तक पहुँच पाया । 

Latest News