नई दिल्लीः भारत में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं जो हर किसी को अमीर बनाने का काम कर रही हैं. योजनाओं से जुड़े लोगों को अपडेट रहने की जरूरत होती है, क्योंकि सरकार की तरफ से आए दिन नियमों में बड़ा बदलाव किया जाता रहता है. देशभर में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) एक ऐसी योजना है जो किसी वरदान की तरह है.

अगर नाबालिग के नाम से अकाउंट ओपन करवाएं हैं तो फिर जरूरी अपडेट को जान लें. सरकार ने पीपीएफ के नियमों में कुछ बड़े बदला कर दिए हैं जिसे जानने की जरूरत होगी. क्या आपको पता है कि नाबालिग नाम से ओपन कराए गए खाते एक से अधिक पीपीएफ अकाउंट और एनआरआई से जुड़े पीपीएफ खाते इसके दायरे में माने जाएंगे.

केंद्र सरकार की ओर से कुछ दिन पहले ही बलाव से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया गया है. इस बदलाव का क्या असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी. पीपीएफ लंबी अवधि के निवेश की स्कीम मानी जाती है. सरकारी स्कीम के चलते यहां निवेश बिल्कुल सुरक्षित माना जाता है, जहां किसी तरह की भी दिक्कत नहीं होती है.

पीपीएफ पर नाबालिग के बालिग होने पर ब्याज दर होगी लागू

सरकार के मुताबिक, नाबालिग के नाम से ओपन किए गए पीपीएफ खाते में ंजमा पैसे पर तब तक पोस्ट की सेविंग्स अकाउंट जितना ब्याज दिया जाएगा जब तक नाबालिग की आयु 18 वर्ष नहीं हो जाएगी. 18 साल की आयु से स्कीम में पीपीएफ ब्याज रेट लागू हो जाएगा. इस खाते के मैच्योरिटी पीरियड का कैलकुलेशन नाबालिग के बालिग होने की तारीख से माना जाएगा.

काफी लोग नाबालिग के नाम से पीपीएफ खाते को ओपन करते हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने एनआरआई के पीपीएफ खाते के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. एनआरआई के ऐसे पीपीएफ अकाउंट जिनमें रेजिडेंसी की डिटेल की आवश्यकता नहीं रहती है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट जितमा ब्याज का पैसा मिलता है.

यह ब्याज रेट आपको 30 सितंबर 2024 तक मिल सकेगा. इसके बाद ऐसे अकाउंट पर ब्याज दर गठकर जीरो हो जाएगी. नया नियम एक अक्तूबर से लागू किया जाएगा. इसलिए एनआरआई को नियम लागू होने से पहले अकाउंट के बारे में ठीक तरह से पता करने की जरूरत होगी.

एनआरआई खाते पर अक्तूबर से नियम होगा लागू

सरकार की तरफ से एनआरआई के पीपीएफ खाते के लिए भी नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. अभी एनआरआई के ऐसे पीपीएफ अकाउंट जिनमें रेजिडेंसी की डिटेल की आवश्यकता नहीं होती है. उनमें पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट जितना ब्याज का फायदा मिलता है. यह ब्याज दर 30 सितंबर 2024 तक ही मिल सकेगी. फिर इसके बाद कई अकाउंट पर ब्याज दर घटकर जीरो हो जाएगी. 1 अक्तूबर से पहले एनआरआई नियम लागू होने के बारे में सही से जानकारी प्राप्त कर लें.

Latest News