PPF Invest just ₹3000 and get 15.91 lakh. कोई भी व्यक्ति अपने लाइफ में ऐसे कदम उठा लेता है, जो बेहतर लाइफ के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। निवेश एक ऐसी चीज है। जितनी जल्दी और सोच समझ कर, जांच परख रखकर खास स्कीम में पैसा लगा दिया जाए तो मोटा रिटर्न समय पर मिल जाता है। लोग यूं तो जीवन भर कमाई करते हैं। लेकिन निवेश की ओर कम आकर्षित होते हैं।

आज हम आपके लिए ऐसी सरकारी स्कीम बता रहे हैं जिसमें 15 लाख रुपए तक का गारंटी रिटर्न मिल सकता है। पोस्ट ऑफिस इन दिनों लोगों के कमाई करने का एक जरिया बन गया है। यहां पर सरकार के द्वारा संचालित हो रही पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक जबरदस्त स्कीम है।

Read More:-Gold Price Today: सोमवार दोपहर सोने के कीमतों में बंपर बढ़ोतरी, ग्राहकों का बिगड़ा बजट, जानें 10 ग्राम का रेट

Read More:-रेपो रेट के जस-तस रहने के बाजजूद इन 3 बैंकों ने दिया बड़ा झटका! ग्राहकों के जेब पर होगा बड़ा असर

जिसमें बच्चों से लेकर बुजर्गों तक निवेश करने का ऑप्शन मिलता है। लंबी आबादी यानी की 15 साल के लॉकिंग पीरियड निवेश करने वाले लोगों को इसमें बड़ा फायदा मिलता है। लोगों के विश्वास पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी कि पीपीएफ स्कीम में हो रहा है जिस पर सालाना के तौर पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। जो और कहीं निवेश स्कीम या एफडी में जमा पैसों की तुलना में ज्यादा है।

पीपीएफ में निवेश की बड़ी ताकत

लोगों को यहां पर जबरदस्त तरीके से रिटर्न मिल रहा है। अगर आप सिर्फ 1 हजार रुपए महीने का निवेश करते हैं, जो यह काम 15 साल तक जारी रखते हैं, तो आप को करीब 3.21 लाख रुपए दिला सकता है।

PPF अकाउंट में निवेश पर मिलते हैं यह जबरदस्त लाभ

तो वही स्कीम में लोगों को सबसे बड़ा लाभ प्री-विड्रॉल को लेकर है, जिसका समय इस PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है। जिससे लंबी अवधि में मोटा पैसा बन जाता है।

तो वही PPF निवेशक को टैक्स की EEE की श्रेणी में टैक्स छूट का फायदा मिलेगा। आप के निवेश पैसे पर मिला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है।

PPF खाते में डिपॉजिट रकम पर सस्ता लोन का लाभ उठा सकते हैं, हालांकि यहां पर लोन मिलने पर कुछ शर्तों का पालन करना होगा।

Read More:-SAMSUNG Galaxy S23 Ultra 5G की कीमत घट के हुई सिर्फ इतनी, Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले और लाजवाब कैमरा से है लैस

Read More:-Mahindra Thar Roxx: लॉन्च से पहले सामने आए सभी फीचर्स, जानें कीमत

PPF अकाउंट में कैसे बनें लखपति

PPF अकाउंट को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच या फिर बैंक ब्रांच में खोल सकते हैं, जिससे यहां पर निवेश का प्लान कर लियाहैं, तो इसकी शुरुआत 500 रुपए से हो सकती है। अगर हर महीने 2 हजार रुपए महीना निवेश करते हैं, तो 15 साल में लगभग 6.43 लाख रुपए का फंड मिल जाएगा। अगर यहां पर 15 साल के लिए 3 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो 9.64 लाख रुपए मिल सकते हैं। हालांकि यहां पर आप का निवेश 20 साल के बाद में 15.91 लाख रुपए बन सकता है।

Latest News