Post Office Senior Citizen Savings Scheme. जब भी कोई नौकरी पेशे से रिटायरमेंट लेता है या फिर होता है तो आपको एकमुश्त मोटी रकम मिल जाती है। लेकिन यहां पर जब सामान्य बैंक खाते में रख देते हैं। तो कम ब्याज मिलता है। अगर आप समझदारी दिखाते हुए इसे निवेश करने का प्लान कर लेते हैं। तो आपका पैसा तो सुरक्षित रहता ही है बल्कि यहां पर अन्य जगह से मिल रहा ज्यादा ब्याज दर का ज्यादा पैसा बन जाता है।

मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस कई स्कीम संचालित की जा रही है, जिसमें अलग-अलग अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त योजनाओं में से एक पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Post Office Senior Citizen Savings Scheme)  के बारे में बताने जा रहे हैं। जो वरिष्ठ नागरिक के लिए लोकप्रिय स्कीम में से एक हैं।

Read More:-मत हो परेशान! अब मिलेगा खरा और शुद्ध सोना, सिर्फ रखें इन 3 साइन का ध्यान

Read More:-कयामत की रात के बीच उड़ानें रद्द, जंग को चुना मैदान, ईरान और इजरायल में होगा भीषण संहार

यहां पर सिर्फ एक बार में निवेश कमाई का लाभ ले सकते हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो 5 साल के लिए यहां पर निवेश करने का ऑप्शन मिलता है। तो वही आप खुद या घर में कोई रिटायरमेंट परसन हैं, तो जरुरी ईपीएफओ (EPFO) या फिर अन्य स्कीम के जरिये एकमुश्त पैसा मिला होगा।

जिससे आप के लिए जरुरी हैं,कि इस पैसे को बैंक अकाउंट में मत छोड़े, क्योंकि यहां पर तो मोटा पैसा धीरे-धीरे यह खत्म भी होगा और इस पर ज्यादा ब्याज भी नहीं मिलेगा। जिससे पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2 फीसदी का ब्याज उठा सकते हैं।

8.2 फीसदी का ब्याज से होगी बंपर कमाई

सीनियर सिटिजन के लिए निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना काफी अच्छी है। जो स्कीम में बाकी स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज प्रदान कर रही है।

यहां पर सीनियर सिटिजन इस डिपॉजिट स्कीम 5 साल तक फिक्स्ड अमाउंट डिपॉजिट कर सकते हैं।। इस योजना में अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में इस स्कीम में 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, जो अन्य योजनाएं से काफी ज्यादा है।

Read More:-सिर्फ 7 रुपए बचाने की आदत जो घर बैठे दिला सकती है 5,000 रुपए पेंशन! मोदी सरकार दे रही APY में लाभ

Read More:-मोदी सरकार देने जा रही सस्ते में 3 करोड़ घर! योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी, होगा इतना बजट खर्च

एक बार निवेश मिल जाएगें 42,30,000 रुपये खटाक

दरअसल आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ वाली स्कीम में लखपति बन सकते हैं, अगर किसी ने आपने 5 साल के लिए 30 लाख रुपये का निवेश किया है तो आपको 5 साल के बाद 8.2 फीसदी के हिसाब से 12,30,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। जिससे मैच्योरिटी पर आपको 42,30,000 रुपये खटाक से मिल जाएगें।

Latest News